नई दिल्ली। तेहरान से चीन जा रहे ईरानी यात्री विमान में बम मिलने की खबर से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि फ्लाइट में बम रखने की सूचना पुलिस को एक फोन कॉल से मिली है। ये फोन आज सुबह करीब 9.20 बजे आया था। फिलहाल फ्लाइट को भारत के जयपुर में इमरजेंसी लैंडिग के लिए डायवर्ट कर दिया गया है।
बता दें कि विमान में बम की जानकारी को तमाम एजेंसिया को दे दिया गया है। फिलहाल अभी ये फ्लाइट कहां है, इसकी की जानकारी नहीं मिली है। सभी सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट पर हैं।
बताया जा रहा है कि बम की सूचना के बाद ईरानी यात्री विमान ने जयपुर में इमरजेंसी लैंडिग की अनुमति मांगी थी, लेकिन उसे इजाजत नहीं मिली। जिसके बाद विदेशी विमान ने दिल्ली में लैंडिग की अनुमति मांगी। लेकिन वहां भी इमरजेंसी लैंडिग की अनुमति नहीं मिली है।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव