Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • गाँधी जयंती पर क्यों नहीं आए राजघाट ? प्रोटोकॉल तोड़ने पर केजरीवाल को LG का खत

गाँधी जयंती पर क्यों नहीं आए राजघाट ? प्रोटोकॉल तोड़ने पर केजरीवाल को LG का खत

नई दिल्ली. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिखा है, इस पत्र में केजरीवाल पर प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप लगाया है. दरअसल, बीते दिन गाँधी जयंती के मौके पर केजरीवाल राजघाट पर नहीं आए थे, जिसपर सक्सेना ने केजरीवाल से सवाल किए हैं. बीते दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 3, 2022 18:36:09 IST

नई दिल्ली. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिखा है, इस पत्र में केजरीवाल पर प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप लगाया है. दरअसल, बीते दिन गाँधी जयंती के मौके पर केजरीवाल राजघाट पर नहीं आए थे, जिसपर सक्सेना ने केजरीवाल से सवाल किए हैं. बीते दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल गुजरात में चुनाव प्रचार करते रहे और राजघाट और विजय घाट पर नहीं पहुंचे.

एलजी ने लिखी 5 पन्नों की चिट्ठी

एलजी ने 5 पन्नों की चिट्ठी लिखकर मुख्यमंत्री या अन्य किसी मंत्री के नहीं आने पर जवाब माँगा है. एलजी ने कहा है कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आए लेकिन थोड़ी ही देर बाद वहां से चले गए. सक्सेना ने 10 पॉइंट में लिखे इस लेटर में आरोप लगाया है कि केजरीवाल ने प्रोटोकॉल तोड़ा है, उन्होंने प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया है. एलजी ने यहां तक लिखा है कि सिर्फ अखबारों में विज्ञापन जारी कर देना ही काफी नहीं है, जब होना चाहिए था तब नहीं थे.

एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को पत्र में लिखा, ”बहुत दुख और निराशा के साथ मैं आपके संज्ञान में आपके और आपकी सरकार की ओर से कल गांधी जयंती और भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की सालगिरह पर आयोजित समारोह में न आने की ओर ध्यान लाना चाहता हूँ, मैं यह कहने को विवश हूं कि ना तो आप कार्यक्रम में आए और ना ही आपके कोई मंत्री राजघाट या विजय घाट पर मौजूद थे, जबकि राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, लोकसभा स्पीकर, सभी दलों के नेता, विदेशी दूत और आम लोग बापू और शास्त्री जी को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे थे, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री बेमन से कुछ मिनटों तक मौजूद रहे, लेकिन उन्होंने कार्यक्रम को इस योग्य नहीं समझा कि वो और देर रुके इसलिए वो वहां से चले गए.”

 

Bhadohi Fire: दुर्गा पूजा पंडाल में भीषण आग से हाहाकार, 3 लोगों की मौत, 64 झुलसे

Mulayam Singh Yadav: 1992 में किया था समाजवादी पार्टी का गठन, बीजेपी के समर्थन से बने थे पहली बार सीएम