गुरुग्राम. हरियाणा के गुरुग्राम शहर में सोमवार को एक कारखाने की पुरानी इमारत को तोड़ा जा रहा था, इसी दौरान ये इमारत भरभरा के ढह गई और उसके मलबे में दबकर दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान गुड्डू (35), प्रताप (24) के तौर पर हुई है, जबकि घायलों की पहचान रमाकांत (27) और नरेश (26) के तौर पर की गई है, फ़िलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.