Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • …जब मंत्री ने सड़क पर पानी से भरे गड्डे में अफसर को धकेला, फिर कहा- महसूस करो !

…जब मंत्री ने सड़क पर पानी से भरे गड्डे में अफसर को धकेला, फिर कहा- महसूस करो !

ग्वालियर. मध्य प्रदेश इस समय सुर्ख़ियों में बना हुआ है, वहीं, ग्वालियर शहर में जर्जर और खस्ताहाल सड़कों पर सियासत जारी है और इसी को लेकर सोमवार को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एक्शन के मोड में आ गए हैं, यहाँ ऊर्जा मंत्री ने सड़क के गड्ढों पर अधिकारियों को खूब फटकार लगाई. दरअसल, सोमवार […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 3, 2022 22:38:43 IST

ग्वालियर. मध्य प्रदेश इस समय सुर्ख़ियों में बना हुआ है, वहीं, ग्वालियर शहर में जर्जर और खस्ताहाल सड़कों पर सियासत जारी है और इसी को लेकर सोमवार को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एक्शन के मोड में आ गए हैं, यहाँ ऊर्जा मंत्री ने सड़क के गड्ढों पर अधिकारियों को खूब फटकार लगाई. दरअसल, सोमवार को ऊर्जा मंत्री अपनी ही विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की हालत देखने के लिए निकले थे, इस दौरान जब ऊर्जा मंत्री ने सड़कों का हालचाल जाना तो उसमें कई जगहों पर गड्ढे ही गड्ढे नजर आए और इसके साथ ही सीवर और नालियां की भी हालत खस्ता थी, जिसे देखकर ऊर्जा मंत्री भड़क गए.

जब ऊर्जा मंत्री को आया गुस्सा

सड़क के गड्ढों को देखकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने सभी अधिकारियों को मौके पर बुला लिया और उन्हें खूब फटकार लगाई. मंत्री के इस निरीक्षण के दौरान एक अलग ही रूप देखने को मिला, दरअसल सड़क किनारे बने एक बड़े गड्ढे में पानी भरा देख शिवराज सिंह चौहान सूबे के मंत्री आग बबूला हो गए. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद सरकारी अफसरों को जमकर फटकारा, फिर अचानक उन्होंने एक अधिकारी का हाथ पकड़ा और उनके साथ इस गड्डे में उतर आए, इसके साथ ही उन्होने कहा कि जब आम लोग इसमें से गुजरते हैं तो क्या महसूस होता है ये अब आप खुद महसूस कीजिए.

इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने एक अन्य अधिकारी से जवाब तलब करते हुए यहां तक कह दिया कि बकवास नहीं करिए, बहरहाल अपने इस निरीक्षण को लेकर मीडिया को जवाब देते हुए ऊर्जा मंत्री का कहना था कि सड़कें ठीक-ठाक है कुछ सड़कें खराब है जिसे बहुत जल्द ठीक कर दिया जाएगा।

 

Bhadohi Fire: दुर्गा पूजा पंडाल में भीषण आग से हाहाकार, 3 लोगों की मौत, 64 झुलसे

Mulayam Singh Yadav: 1992 में किया था समाजवादी पार्टी का गठन, बीजेपी के समर्थन से बने थे पहली बार सीएम