Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • सीताहरण से ठीक पहले स्टेज पर आया रावण का काल! मौके पर ही मौत

सीताहरण से ठीक पहले स्टेज पर आया रावण का काल! मौके पर ही मौत

अयोध्या. देशभर में नवरात्रि बहुत ही धूम-धाम से मनाई जा रही है, कहीं नवरात्रि पर माँ दुर्गा की पूजा की जा रही है तो कहीं रामलीला का आयोजन किया जा रहा है. वहीं, अयोध्या जनपद में रामलीला मंचन के दौरान रावण की भूमिका निभा रहे कलाकार की अचानक हार्टअटैक से मौत हो गई, यह घटना […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 4, 2022 19:59:31 IST

अयोध्या. देशभर में नवरात्रि बहुत ही धूम-धाम से मनाई जा रही है, कहीं नवरात्रि पर माँ दुर्गा की पूजा की जा रही है तो कहीं रामलीला का आयोजन किया जा रहा है. वहीं, अयोध्या जनपद में रामलीला मंचन के दौरान रावण की भूमिका निभा रहे कलाकार की अचानक हार्टअटैक से मौत हो गई, यह घटना सीताहरण मंचन के दौरान हुआ है दरअसल, जैसे ही रावण सीताहरण के लिए पहुंचा वैसे ही उसकी मौत हो गई. रावण की मौत से रामलीला के मंच समेत नीचे बैठे दर्शकों में अफरातफरी मच गई. ये मामला ऐहार गांव का है.

दरअसल, उत्तर प्रदेश के रुदौली के ऐहार गांव में पिछले 46 साल से नवरात्रि में रामलीला का मंचन चल होता है. बीते 10 साल से इसी गांव के पतिराम ही लंकापति रावण की भूमिका निभाते थे, लेकिन किसे पता था कि इसी रामलीला में उनकी मौत हो जाएगी.

मंच पर गिरा रावण

बीते रविवार की रात रामलीला में जब रावण मारीच को माया मृग बनाकर राम-लक्ष्मण को बहकाने और खुद भिक्षुक के रूप में सीता हारण की योजना बना रहे थे, उसी समय रावण का किरदार निभा रहे पतिराम अचानक मंच पर गिर पड़े, उनकी हालत को देखते हुए उन्हें फ़ौरन अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

गौरतलब है, हाल में रामलीला मंचन के दौरान हनुमान जी का किरदार निभाने वाले 55 साल के कलाकार की भी मौत हो गई थी. यह मामला भी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के सलेमपुर गांव से आया था, इस मामले ने भी सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी थी. इसके अलावा गुजरात में ऐसा ही केस सामने आया जहाँ गरबा करते-करते 20 साल के युवक जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई.

लंका दहन के दौरान मंच पर गिर पड़े हनुमान, मौके पर ही मौत

उत्तरकाशी में बर्फ के तूफान में फंसे 28 लोग, उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कही ये बात