Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IND vs SA: इकाना में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होगी टक्कर, जानिए दोनो टीमों की संभावित प्लेइंग-11

IND vs SA: इकाना में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होगी टक्कर, जानिए दोनो टीमों की संभावित प्लेइंग-11

नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम इस समय भारत के दौरे पर आई हुई है। अफ्रीका भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेल चुका है, जिसमें उसको 2-1 से हार का सामना करना पड़ा है। अब दोनों देशो के बीच तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेली जानी है। इस सीरीज का पहला […]

Shikhar Dhawan
inkhbar News
  • Last Updated: October 6, 2022 12:26:28 IST

नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम इस समय भारत के दौरे पर आई हुई है। अफ्रीका भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेल चुका है, जिसमें उसको 2-1 से हार का सामना करना पड़ा है। अब दोनों देशो के बीच तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेली जानी है। इस सीरीज का पहला मैच 6 अक्टूबर यानि आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनो टीमें मुकाबले को अपने पक्ष में करने के लिए बेस्ट प्लेइंग-11 उतारना चाहेंगी।

ऐसा होगा बल्लेबाजी क्रम

टीम इंडिया की वनडे भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली, स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के बगैर साउथ अफ्रीका के खिलाफ लड़ने वाली है। भारतीय टीम की कमान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के हाथों में है जो पारी का आगाज शुभमन गिल के साथ कर सकते हैं। इस टीम का उपकप्तान श्रेयस अय्यर हैं जो तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं। वहीं चौथे नंबर पर संजू सैमसन उतरेंगे और विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ईशान किशन के कंधों पर होगी।

शाहबाज अहमद कर सकते हैं डेब्यू

पहले वनडे मुकाबले में युवा ऑलराउंडर शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) को खेलने का मौका मिल सकता है। इस मुकाबले के लिये शाहबाज अहमद अपना इंटरनेशनल डेब्यू कर सकते हैं। वहीं टीम में तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी दीपक चाहर, आवेश खान और मोहम्मद सिराज के कंधों पर होगी। वहीं टीम में स्पीन की तौर पर कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई खेलेंगे।

भारतीय टीम की संभवित प्लेइंग-11

शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, इशान किशन, शाहबाज अहमद, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मोहम्मद सिराज।

साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-11

जानेमन मलान, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड मिलर, एडेन मार्करम, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, तबरेज शम्सी, एनरिच नॉर्किया, केशव महाराज, कगिसो रबाडा।

T-20 World Cup: करोड़ों उम्मीदों के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना हुई रोहित सेना, 11 साल बाद भारत जीतेगा वर्ल्ड कप!

IND vs SA 1st ODI: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला वनडे मुकाबला आज, शिखर धवन होंगे कप्तान