Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुजरात: मुलायम सिंह के निधन पर भावुक हुए PM मोदी, भरी सभा में कही ये बात

गुजरात: मुलायम सिंह के निधन पर भावुक हुए PM मोदी, भरी सभा में कही ये बात

मुलायम सिंह यादव: गांधीनगर। प्रधानमंत्री मोदी इस वक्त गुजरात दौरे पर हैं। इसी बीच आज उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया, जिसमें पीएम ने नेता जी को याद किया। बता दें कि मुलायम सिंह का आज 82 वर्ष की उम्र में गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। अपनत्व का भाव प्रकट करते थे […]

PM Modi
inkhbar News
  • Last Updated: October 10, 2022 14:14:37 IST

मुलायम सिंह यादव:

गांधीनगर। प्रधानमंत्री मोदी इस वक्त गुजरात दौरे पर हैं। इसी बीच आज उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया, जिसमें पीएम ने नेता जी को याद किया। बता दें कि मुलायम सिंह का आज 82 वर्ष की उम्र में गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया।

अपनत्व का भाव प्रकट करते थे

प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा में कहा कि मुलायम सिंह यादव का जाना देश के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। मुलायम जी के साथ मेरा नाता विशेष प्रकार का रहा है। जब हम सीएम के रूप में मिला करते थे तो हम दोनों एक दूसरे के प्रति एक अपनत्व का भाव प्रकट करते थे।

उन्होंने जीत का आशीर्वाद दिया था

पीएम मोदी ने आगे कहा कि मुलायम जी की विशेषता थी कि उन्होंने 2013 में जो आशीर्वाद दिया उसमें कोई उतार-चढ़ाव नहीं आने दिया।राजनीतिक विरोधी बातों के बीच भी 2019 में संसद का आखिरी सत्र था तब उन्होंने कहा था कि मोदी जी सबको साथ लेकर चलते हैं, इसलिए मुझे विश्वास है कि 2019 में फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे।

तीन ट्वीट के जरिए किया याद

आदर्शों के लिए जीवन समर्पित कर दिया

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पहले ट्वीट में लिखा है कि मुलायम सिंह यादव जी एक विलक्षण व्यक्तित्व के धनी थे। वह एक विनम्र और जमीन से जुड़े नेता थे। वह लोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील थे। उन्होंने लगन से लोगों की सेवा की और लोकनायक जेपी और डॉ. लोहिया के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने के लिए अपने पूरे जीवन को समर्पित कर दिया।

मजबूत भारत बनाने के लिए काम किया

पीएम मोदी ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि मुलायम सिंह यादव जी ने अपनी प्रतिभा से यूपी और राष्ट्रीय राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई। वह आपातकाल के दौरान लोकतंत्र के लिए एक प्रमुख सैनिक रूप में किया था। रक्षा मंत्री के रूप में, उन्होंने एक मजबूत भारत के लिए काम किया था। उनके संसदीय हस्तक्षेप व्यावहारिक थे। वह हमेशा राष्ट्रीय हित को आगे बढ़ाने पर जोर देते थे।

मुलायम जी के साथ घनिष्ठता जारी रही

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने तीसरे ट्वीट में लिखा है कि जब हमने अपने-अपने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के रूप में काम किया, उस समय मुलायम सिंह यादव जी के साथ मेरी कई बातचीत हुई। उनके साथ मेरी घनिष्ठता जारी रही और मैं हमेशा उनके विचारों को सुनने के लिए उत्सुक रहता था। उनका निधन ने मुझे दुखी किया है। उनके परिवार और लाखों समर्थकों के प्रति मेरी संवेदना। शांति।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव