Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Mulayam Singh Funeral: मुलायम के पार्थिव शरीर को देखकर फूट-फूटकर रोए भतीजे धर्मेंद्र यादव

Mulayam Singh Funeral: मुलायम के पार्थिव शरीर को देखकर फूट-फूटकर रोए भतीजे धर्मेंद्र यादव

Mulayam Singh Funeral: सैफई। सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव आज पंचतत्व में विलीन हो जाएंगे। उनके अंतिम दर्शन के लिए लाखों की संख्या में लोग सैफई के मेला ग्राउंड पहुंचे हुए हैं। यहीं पर नेता जी का अंतिम संस्कार होगा। इसी बीच पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह मुलायम […]

(धर्मेंद्र यादव)
inkhbar News
  • Last Updated: October 11, 2022 14:24:53 IST

Mulayam Singh Funeral:

सैफई। सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव आज पंचतत्व में विलीन हो जाएंगे। उनके अंतिम दर्शन के लिए लाखों की संख्या में लोग सैफई के मेला ग्राउंड पहुंचे हुए हैं। यहीं पर नेता जी का अंतिम संस्कार होगा। इसी बीच पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह मुलायम सिंह के पार्थिव शरीर के सामने रोते हुए नजर आ रहे है।

फफक-फफक रो पड़े धर्मेंद्र

बता दें कि आज सुबह मुलायम सिंह का शव उनके पैतृक घर से मेला ग्राउंड लाया गया। इस दौरान अखिलेश यादव और धर्मेंद्र यादव नेता जी के शव के साथ अंतिम संस्कार स्थल तक पहुंचे। मेला ग्राउंड में अतिंम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर रखा गया। इस दौरान मुलायम के भतीजे धर्मेंद्र लगातार रोते हुए दिखाए दिए, अखिलेश के भी चेहरे पर मायूसी छाई हुई थी।

नेता जी का नाम रहेगा….

सैफई गांव में इस वक्त चारों तरफ एक ही नारा गूंज रहा है, जब तक ‘सूरज-चांद रहेगा, नेता जी का नाम रहेगा’। प्रदेशभर से लोगों का सैफई पहुंचना जारी है। बताया जा रहा है कि शाम तक करीब 2 लाख लोग मेला ग्राउंड पहुंच सकते हैं।

30×30 फीट जगह बनाई गई

बता दें कि मुलायम सिंह यादव का सैफई के मेला ग्राउंड में जिस जगह पर अंतिम संस्कार होगा, वहां पर 30×30 फीट जगह बनाई गई है। इसमें 50 मजदूरों ने पूरी रात काम करके 10 हजार ईंटे लगाई हैं। शाम 3 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा।

सोमवार सुबह हुआ था निधन

गौरतलब है कि धरती पुत्र के नाम से मशहूर मुलायम सिंह यादव का सोमवार सुबह 8 बजकर 16 मिनट पर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। उन्होंने 82 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली। मुलायम सिंह पिछले 2 साल से ब्लड प्रेशर और यूरिन इन्फेक्शन जैसी बीमारियों से जूझ रहे थे।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव