पटना. बिहार उपचुनाव को लेकर इस समय खींचतान देखने को मिल रही है, जहाँ महागठबंधन और भाजपा एक-दूसरे को कांटे की टक्कर देने के लिए उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर अब बिहार के उप चुनाव में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को अपनों से ही चुनौती मिल रही है. गोपालगंज में उप चुनाव के लिए पूर्व सांसद अनिरुद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव की पत्नी इंदिरा यादव ने बसपा (बहुजन समाज पार्टी) से अपना नामांकन दाखिल कर लिया है. इंदिरा यादव आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की सरहज हैं और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मामी लगती हैं. इंदिरा यादव ने नामांकन के बाद लालू प्रसाद और राबड़ी देवी पर एक बयान देकर भाजपा और महागठबंधन प्रत्याशियों के समीकरण को ही बदल दिया है.
गोपालगंज से नामांकन के बाद इंदिरा यादव ने कहा कि गोपालगंज में विकास चुनाव का मुद्दा होगा और नामांकन करने के बाद बड़े जीजा जी और दीदी से आशीर्वाद लेंगी, यानी इंदिरा देवी अपने जीजा आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और पूर्व सीएम राबड़ी देवी से आशीर्वाद माँगा है. उनसे जब पूछा गया कि ‘मामी का आशीर्वाद भांजा तेजस्वी यादव पर होगा या नहीं ? तो उन्होंने बात को ही टाल दिया और इसपर कुछ भी नहीं कहा.
बिहार की मोकामा सीट के लिए उपचुनाव होने वाले हैं. ऐसे में, अभी से ही बाहुबलियों की धमक यहाँ देखने को मिल रही है. उपचुनाव में धनबल और बाहुबल का अभी से ही इस्तेमाल किया जा रहा है. और चुनाव में भी इन्हीं दोनों का बोलबाला होगा क्योंकि मैदान में उस इलाके के दो बाहुबलियों की पत्नी जो उतर रही हैं. इस चुनाव में मोकामा से छोटे सरकार के नाम से मशहूर पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह की पत्नी मैदान में हैं क्योंकि अनंत सिंह को सजा होने के बाद यह सीट खाली हुई थी.
जम्मू: एक साल ज्यादा रह चुके लोग बनेंगे वोटर, डिप्टी कमिश्नर ने जारी किया आदेश