Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • फर्जी Astronaut बनकर लूटे 24 लाख, महिला से कहा- ‘पृथ्वी पर लौटकर करूंगा शादी’

फर्जी Astronaut बनकर लूटे 24 लाख, महिला से कहा- ‘पृथ्वी पर लौटकर करूंगा शादी’

नई दिल्ली : ये घटना एक जापान से है जहां एक 65 वर्षीय महिला को फ़र्ज़ी अंतरिक्ष यात्री बनकर शख्स ने अपनी ठगी का शिकार बनाया. इतना ही नहीं ठग ने महिला को धरती पर लौटकर शादी करने का झांसा दिया और उससे 4.4 मिलियन येन (24.8 लाख रुपये) की धोखाधड़ी की. सोशल मीडिया से […]

Astronaut
inkhbar News
  • Last Updated: October 12, 2022 21:27:22 IST

नई दिल्ली : ये घटना एक जापान से है जहां एक 65 वर्षीय महिला को फ़र्ज़ी अंतरिक्ष यात्री बनकर शख्स ने अपनी ठगी का शिकार बनाया. इतना ही नहीं ठग ने महिला को धरती पर लौटकर शादी करने का झांसा दिया और उससे 4.4 मिलियन येन (24.8 लाख रुपये) की धोखाधड़ी की.

सोशल मीडिया से हुई मुलाकात

यह घटना जापान के शिगा प्रान्त की है. जहां इस साल जून के महीने में महिला की मुलाकात एक तथाकथित अंतरिक्ष यात्री से हुई थी. हालांकि महिला ने इस व्यक्ति को कभी नहीं देखा था क्योंकि दोनों की मुलाकात इंस्टाग्राम पर ही हुई थी. इस ठग की प्रोफाइल में केवल अंतरिक्ष की हीं तस्वीरें थीं. इससे महिला के मन में ये धारणा बन गई कि यह व्यक्ति एक अंतरिक्ष स्टेशन में काम करता है.

लूटे लाखों

महिला और ठग के बीच कुछ ही समय में बातचीत भी शुरू हो गई. दोनों जापानी मैसेजिंग एप्लिकेशन के जरिए भी कम्युनिकेशन करते थे. जल्द ही, व्यक्ति ने महिला से कहा कि वह अब उससे प्यार करता है. व्यक्ति ने महिला के सामने शादी का प्रस्ताव भी रखा जहां वह लगातार महिला को कहता रहा कि वह उसके साथ जापान में नया जीएवं बिताना चाहता है. ठगी करने वाले ने महिला को बताया कि उसे पृथ्वी पर लौटने और उससे शादी करने के लिए कुछ पैसे चाहिए. व्यक्ति ने महिला के सामने ये दावा किया कि रॉकेट के लिए लैंडिंग फीस का भुगतान करना पड़ता है जो उसे सीधा जापान लेकर जाएगा. इसके बाद महिला ने अपने कथित प्रेमी को 19 अगस्त से 5 सितंबर के बीच 4.4 मिलियन येन भेजे. ये पैसे महिला ने व्यक्ति को कुल पांच किश्तों में ट्रांसफर किए.

बाद में जब महिला को व्यक्ति द्वारा पैसे मांगने पर शक हुआ तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज़ करवाई. पुलिस ने इस मामले को अंतरराष्ट्रीय रोमांस स्कैम की संज्ञा दी है.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव