Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 16: शालीन ने किया सौंदर्या को किस, भड़क गए गौतम कहा- चीप

Bigg Boss 16: शालीन ने किया सौंदर्या को किस, भड़क गए गौतम कहा- चीप

मुंबई: पहले दिन से ‘बिग बॉस 16’ में कई जोड़ियां बन रही है। कुछ जोड़ी जनता को सच में अच्छी लग रही है जैसे अब्दू और शिव की दोस्ती। वहीं कुछ जोड़ी लोगों को फेक लग रही है जैसे गौतम और सौंदर्या, शालीन और टीना। शो का दूसरा हफ्ता भी खत्म होने वाला है। सौंदर्या […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 13, 2022 16:15:10 IST

मुंबई: पहले दिन से ‘बिग बॉस 16’ में कई जोड़ियां बन रही है। कुछ जोड़ी जनता को सच में अच्छी लग रही है जैसे अब्दू और शिव की दोस्ती। वहीं कुछ जोड़ी लोगों को फेक लग रही है जैसे गौतम और सौंदर्या, शालीन और टीना। शो का दूसरा हफ्ता भी खत्म होने वाला है। सौंदर्या शर्मा के साथ गौतम विग फ्लर्ट करते हुए नजर आते रहते है। वहीं दूसरी तरफ शालीन भनोट और टीना दत्ता के बीच कनेक्शन बनता हुआ नजर आ रहा है।अब आने वाले एपिसोड में शालीन भनोट और गौतम विग के बीच जंग होने वाली है। जब शालीन, सौंदर्या को किस करताहैं। इसी बात को लेकर टीना दत्ता भी शालीन भनोट से गुस्सा होती दिखती हैं।

दो दोस्तों के बीच तकरार

‘बिग बॉस 16‘ का नया प्रोमो रिलीज हो गया है। गुरुवार को दिखाया जाएगा कि शालीन, गौतम से बदला लेते हैं और सौंदर्या के गाल पर किस करते हुए नजर आते हैं। यह देखकर गौतम को अच्छा नहीं लगता है। गौतम शालीन की इस हरकत पर उसे चीप कहते हैं। गौतम के चीप कहने पर शालीन को अच्छा नहीं लगता है और वह गौतम के पास जाकर कहते हैं, ‘ये चीप चीप क्या बोल रहा है।

गौतम-सौंदर्या का झगड़ा

सौंदर्या, गौतम के पास जाती हैं और उनका गुस्सा करने से रोकती है। वह कहती हैं कि वो अच्छे दोस्त हैं और ऐसा व्यवहार न करे, जैसे वो 10 साल से रिलेशनशिप में हो। गौतम, सौंदर्या की बात नहीं सुनता है और अपनी बात पर अडा रहता हैं कि शालीन ने जो किया वो चीप हरकत है। समझाने के बाद भी जब गौतम नहीं समझते तो सौंदर्या भड़क जाती है और गुस्से में कहती हैं कि ‘तुम मेरे हसबैंड नहीं हो तो इस तरह का रिएक्शन क्यों दे रहे हो?

शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट

सोशल मीडिया पर ये पांच नाम खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि शो के 5 पॉपुलर कंटेस्टेंट कौन है। टॉप 5 पॉपुलर कंटेस्टेंट की लिस्ट 1 से 7 अक्टूबर तक दिखाए गए एपिसोड के आधार पर बताई गई है। इसमें पहले स्थान यानि नंबर-1 पर हैं अब्दु रोजिक, दूसरे नंबर पर टीना दत्ता, तीसरे नंबर पर प्रियंका चौधरी, चौथे नंबर पर एमसी स्टैन और पांचवें नंबर पर हैं शालीन भनोट।

 

Vande Bharat Express: हिमाचल को ‘वंदे भारत’ की सौगात, पीएम मोदी ने ऊना में दिखाई हरी झंडी

यूपी में 18 जिलों के 1370 गांव बाढ़ की चपेट में, सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया बलरामपुर का हवाई सर्वेक्षण