Inkhabar

Bhojpuri : इस एक व्यक्ति के बुलाने से भोजीवुड में काम करने आ गए थे Amitabh Bachchan

नई दिल्ली : भोजपुरी इंडस्ट्री इस समय फालतीफूलती फिल्म इंडस्ट्रीज में से एक है. जहां इस इंडस्ट्री में कई बार बॉलीवुड कलाकार भी काम कर चुके हैं. काफी कम लोग ये बात जानते हैं कि भोजपुरी में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी कभी काम कर चुके हैं. जी हां! अमिताभ बच्चन ने चार भोजपुरी […]

amitabh Bachchan Bhojpuri film
inkhbar News
  • Last Updated: October 13, 2022 17:14:35 IST

नई दिल्ली : भोजपुरी इंडस्ट्री इस समय फालतीफूलती फिल्म इंडस्ट्रीज में से एक है. जहां इस इंडस्ट्री में कई बार बॉलीवुड कलाकार भी काम कर चुके हैं. काफी कम लोग ये बात जानते हैं कि भोजपुरी में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी कभी काम कर चुके हैं. जी हां! अमिताभ बच्चन ने चार भोजपुरी फिल्मों ‘गंगा’, ‘गंगोत्री’ और ‘गंगा देवी’ में काम किया है.

35-40 सालों का है रिश्ता

दरअसल बिग बी के भोजीवुड में काम करने की वजह केवल एक शख्स है. एक समय था जब अमिताभ बच्चन भोजीवुड में काम करने के लिए केवल एक आदमी के कहने पर राजी हो गए थे. ये शख्स कोई और नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन के मेकअप मैन दीपक सावंत थे. अमित जी दीपक को करीब 35-40 सालों से जानते थे. ऐसे में दीपक अमिताभ बच्चन के काफी करीबी थे.

इन फिल्मों में किया काम

साल 2006 में आई ‘गंगा’ फिल्म अमिताभ बच्चन की पहली भोजपुरी फिल्म थी. इस फिल्म में उनकी भूमिका ठाकुर विजय सिंह की थी. इस फिल्म में केवल अमिताभ बच्चन ही नहीं बल्कि हेमा मालिनी भी ठकुराईन सावित्री की भूमिका में नज़र आई थीं. फिल्म में नगमा, रवि किशन और मनोज तिवारी जैसे दिग्गज कलाकारों की भी अहम भूमिका थी.

ताबड़तोड़ कमाई

अमिताभ के फिल्म में होने का ऐसा असर रहा कि फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. यहां तक की उस साल की बेस्ट अभिनेत्री का अवॉर्ड भी नगमा को ही मिला था. अगले ही साल एक बार फिर अमिताभ बच्चन ने ‘गंगोत्री’ में काम किया. इस फिल्म में भी वह ठाकुर विजय सिंह उर्फ ठाकुर काका की भूमिका में नज़र आए. फिल्म में मनोज तिवारी, भुमिका चावला और अरुणा ईरानी भी मुख्य किरदार में रहे. इस फिल्म का भी बराबर का असर रहा. जहां इस फिल्म ने भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई की.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव