Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • अपनी नोज सर्जरी को श्रुति ने किया क़ुबूल, कहा- मेरी बॉडी है

अपनी नोज सर्जरी को श्रुति ने किया क़ुबूल, कहा- मेरी बॉडी है

मुंबई: श्रुति हासन अपनी फिल्मों के चलते तो सुर्ख़ियों में रहती ही है लेकिन वो अपनी निजी जिंदगी के चलते भी चर्चा में रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने नाक की सर्जरी वाली बात को सरेआम कबूला है। श्रुति ने हाल ही में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने अच्छे दिखने […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 13, 2022 19:20:58 IST

मुंबई: श्रुति हासन अपनी फिल्मों के चलते तो सुर्ख़ियों में रहती ही है लेकिन वो अपनी निजी जिंदगी के चलते भी चर्चा में रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने नाक की सर्जरी वाली बात को सरेआम कबूला है। श्रुति ने हाल ही में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने अच्छे दिखने के लिए अपनी नाक की सर्जरी कराई है। श्रुति ने ये भी कहा कि लोग उन्हें लेकर क्या कहते हैं इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है और न ही वो इसे जस्टिफाई कर सकती है। इसके आगे वो कहती हैं ये मेरा शरीर है वो इसे जैसे चाहे वैसे रखे।

क्या बोलीं श्रुति

श्रुति ने एक इंटरव्यू में बताया – “मैंने नोज जॉब करवाई है। मेरी नाक टूट गई थी और काफी अजीब लग रही थी। मैंने अपनी पहली फिल्म टूटे हुए नाक के साथ की थी। जिसके बाद में मैंने इसकी सर्जरी करा ली क्योंकि मैं अपनी नाक को सुंदर बनाना चाहती थी। अगर मैं अपने चेहरे को अच्छा बनाना चाहती हूं तो परेशानी क्या है। मैं कैसी दिख रही हूं या कैसी नहीं दिख रही, ये किसी को नहीं बताना चाहती। मेरी बॉडी है मैं इसे जैसे चाहे वैसे रख सकती हूँ।

नहीं मिलता था काम

आगे श्रुति कहती हैं -“मैं इन चीजों को प्रमोट नहीं करती हूं, अगर आप इसे करना चाहे तो कर सकते हैं, नहीं करना चाहते तो मत कीजिए। लेकिन मैं जो करना चाहती हूं मुझे रोको मत। श्रुति ने यह भी कहा कि शुरुआत में उनसे कहा गया था कि वो एक अभिनेत्री जैसी नहीं दिखती हैं।” लोग मेरे बारे में कहते थे – “श्रुति का चेहरा विदेशी लड़कियों जैसा दिखता है। उसके पास टैलेंट तो है लेकिन वो भारतीय लड़की की तरह नहीं लगती। लेकिन जब मैंने फिल्मों में काम करना शुरू किया तो मुझे ज्यादातर गांव की लड़की के किरदार मिलते थे।

 

Vande Bharat Express: हिमाचल को ‘वंदे भारत’ की सौगात, पीएम मोदी ने ऊना में दिखाई हरी झंडी

यूपी में 18 जिलों के 1370 गांव बाढ़ की चपेट में, सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया बलरामपुर का हवाई सर्वेक्षण