Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिपाशा बसु के लिए ‘भाई मस्ट बी क्रेजी’ बनाएंगे गोपाल कांडा

बिपाशा बसु के लिए ‘भाई मस्ट बी क्रेजी’ बनाएंगे गोपाल कांडा

एयरहॉस्टेस गीतिका शर्मा सुसाइड केस में फंसे हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांड अब फिल्म बनाएंगे और उनकी पहली फिल्म की हीरोइन होंगी बिपाशा बसु जिनके पास आजकल सुपर लीग की फिल्में आ नहीं रही.

Bipasha Basu, Gopal Kanda, बिपाशा बसु, गोपाल कांडा
inkhbar News
  • Last Updated: October 24, 2015 16:13:35 IST
नई दिल्ली. एयरहॉस्टेस गीतिका शर्मा सुसाइड केस में फंसे हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांड अब फिल्म बनाएंगे और उनकी पहली फिल्म की हीरोइन होंगी बिपाशा बसु जिनके पास आजकल सुपर लीग की फिल्में आ नहीं रही.
 
ख़बर है कि गोपाल कांड ने वेलकम एंटरटेनमेंट नाम से फिल्म निर्माण कंपनी बनाई है जो बिपाशा बसु की अगली कॉमेडी फिल्म ‘भाई मस्ट बी क्रेजी’ का निर्माण करेगी. कहा जा रहा है कि इस फिल्म में एक्शन और ड्रामा भी होगा.
 
बिपाशा के साथ इस फिल्म में प्रकाश राज, विजय राज, सुनील ग्रोवर और सुनील थापा जैसे सितारे भी नज़र आएंगे. वेलकम एंटरटेनमेंट सूत्रों के मुताबिक फिल्म की शूटिंग नवंबर में शुरू हो सकती है. फिल्म की शूटिंग भारत के अलावा बैंकॉक और नेपाल के लोकेशन्स पर होगी.

Tags