Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • World Cup: वर्ल्ड कप से बाहर होगा साउथ अफ्रीका, कुछ ऐसा बन रहा समीकरण

World Cup: वर्ल्ड कप से बाहर होगा साउथ अफ्रीका, कुछ ऐसा बन रहा समीकरण

नई दिल्ली। आईसीसी द्वारा आयोजित कराए जाने वाले वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से एक बड़ी खबर सामने आई है। इंटरनेशनल क्रिकेट के एक बड़े टीम के उपर वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। वनडे वर्ल्ड कप से हो सकता है बाहर ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup […]

South Africa
inkhbar News
  • Last Updated: October 15, 2022 08:00:05 IST

नई दिल्ली। आईसीसी द्वारा आयोजित कराए जाने वाले वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से एक बड़ी खबर सामने आई है। इंटरनेशनल क्रिकेट के एक बड़े टीम के उपर वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।

वनडे वर्ल्ड कप से हो सकता है बाहर

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। वहीं अब इसी बीच साउथ अफ्रीका टीम की टेंशन बढ़ती दिख रही है। दरअसल वनडे क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानि वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन अगले साल भारत के धरती पर होने वाला है। दुनियाभर के क्रिकेट टीमों में टॉप की टीम मानी जानी वाली साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड कप में डायरेक्ट्र एंट्री मिलना मुश्किल दिखाई दे रहा है।

11वें स्थान पर खिसका साउथ अफ्रीका

बता दें कि साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम अगले साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए अपनी राहें मुश्किल कर ली है। इस समय दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम आईसीसी द्वारा जारी की गई वर्ल्ड कप 2023 सुपर लीग की अंकतालिका में 11वें स्थान पर खिसक गई है। गौरतलब है कि टॉप-8 में रहने वाली वनडे टीम ही अगले साल होने वाले वर्ल्ड के लिए क्वालीफाई कर सकती है।

अंकतालिका में टॉप पर है भारत

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की क्रिकेट टीम हाल ही में भारत का दौरा किया था। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली गई। साउथ अफ्रीका को दोनों ही श्रृंखला में हार का सामना करना पड़ा था। फिलहाल भारत आईसीसी द्वारा जारी की गई वर्ल्ड कप 2023 सुपर लीग की अंकतालिका में टॉप पर बना हुआ है।