Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Tiger 3: अब दीवाली में आएगा टाइगर, सलमान हैं तैयार, क्यों बदली तारीख ?

Tiger 3: अब दीवाली में आएगा टाइगर, सलमान हैं तैयार, क्यों बदली तारीख ?

मुंबई: इन दिनों सलमान खान अपनी फिल्मों के चलते खूब सुर्ख़ियों में हैं। हर कोई सलमान की फिल्म का इंतजार कर रहा है। अब सलमान अपने फैंस के लिए खुशखबरी लेकर हाजिर हो गए हैं। सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3′ का फैंस का इंतजार अब ख़त्म हो गया है। क्योंकि अब […]

tiger-3
inkhbar News
  • Last Updated: October 15, 2022 14:50:55 IST

मुंबई: इन दिनों सलमान खान अपनी फिल्मों के चलते खूब सुर्ख़ियों में हैं। हर कोई सलमान की फिल्म का इंतजार कर रहा है। अब सलमान अपने फैंस के लिए खुशखबरी लेकर हाजिर हो गए हैं। सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3′ का फैंस का इंतजार अब ख़त्म हो गया है। क्योंकि अब फिल्म के मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। अब सलमान खान की फिल्म दीवाली में रिलीज होगी। मेकर्स ने इस बात का ऐलान फिल्म से सलमान का लुक शेयर कर किया है।

ख़बरों की मानें तो फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन के काम में देरी के कारण मेकर्स को फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव करने पड़े। हालांकि फिल्म के मेकर्स ने इस बारे में ऑफिशियली जानकारी नहीं दी है।

कैसी होगी फिल्म ?

टाइगर-3 में सलमान खान और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में नजर वाली हैं। इमरान हाशमी विलेन के किरदार में नजर आ सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, इमरान हाशमी मुख्य विलेन की भूमिका में नजर आने वाले हैं और सलमान खान के साथ जबरदस्त फाइट सीक्वेंस करते हुए भी दिखाई देंगे।

टाइगर 3 : रॉ एजेंट का किरदार

टाइगर फ्रैंचाइजी की इस फिल्म में सलमान खान रॉ एजेंट के किरदार में दिख सकते हैं, जबकि कैटरीना आईएसआई एजेंट ज़ोया का किरदार निभाती हुई दिखाई देने वाली हैं। वहीं, फिल्म में सलमान खान और कैटरीना के अलावा अभिनेता इमरान हाशमी एक्शन करते हुए नजर आ सकते हैं। मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी रही इस फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म्स के बैनर द्वारा किया जा रहा है। ये फिल्म अगले साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

सलमान खान का वर्कफ्रंट

सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे अभी ‘किसी का भाई किसी की जान’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके साथ ही वे ‘पठान’ में कैमियो रोल में भी नजर आने वाले हैं। बात करें फिल्म की तो ये मल्टीस्टारर फिल्म है जिसमें सलमान के साथ पूजा हेगड़े भी नजर आएंगी। ख़बरों की मानें तो फिल्म की कास्ट में मुख्य रूप से साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकारों को कास्ट किया गया है। अब सलमान तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री से एक और अभिनेता को विलन के रोल में कास्ट करने जा रहे हैं जो कि जगपति बाबू होंगे।

 

 

Chhattisgarh ED Raid: फिर IAS के घर से मिला 2 करोड़ 4 किलो सोना, 20 कैरेट का हीरा और 47 लाख कैश

Bomb Threat: मॉस्को से दिल्ली आ रही फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप, आनन-फानन में लैंड करवाया गया विमान