Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Women Asia Cup : भारतीय टीम की शानदार जीत, श्रीलंका को 8 विकेट से चखाई हार

Women Asia Cup : भारतीय टीम की शानदार जीत, श्रीलंका को 8 विकेट से चखाई हार

नई दिल्ली : महिला एशिया कप के फाइनल में भारतीय महिला टीम ने शानदार जीत दर्ज़ की है. भारत ने श्रीलंका महिला टीम को कुल 8 विकेट से हरा दिया है. ऐसा करके भारतीय महिला टीम लगातार सातवीं बार चैंपियन बनी है. 7वी बार भारत की जीत बता दें, दोनों टीमें पांचवी बार एशिया कप […]

women asia cup 2022
inkhbar News
  • Last Updated: October 15, 2022 15:28:16 IST

नई दिल्ली : महिला एशिया कप के फाइनल में भारतीय महिला टीम ने शानदार जीत दर्ज़ की है. भारत ने श्रीलंका महिला टीम को कुल 8 विकेट से हरा दिया है. ऐसा करके भारतीय महिला टीम लगातार सातवीं बार चैंपियन बनी है.

7वी बार भारत की जीत

बता दें, दोनों टीमें पांचवी बार एशिया कप के फाइनल में भिड़ी हैं. जहां श्रीलंका एक भी बार भारत के खिलाफ जीत हासिल नहीं कर पाई है. दूसरी ओर इस टूर्नामेंट में भारत ने सबसे ज्यादा सात बार जीत दर्ज़ करवाई है. वहीं श्रीलंका की टीम पांचवीं बार फाइनल में हारी है. इस बार श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुना था. जहां श्रीलंका टीम ने भारतीय टीम के सामने 66 रन का लक्ष्य रखा था. टीम इंडिया ने केवल दो विकेट खोकर ही इसे हासिल कर लिया था.

2 विकेट में जड़े 71 रन

महिला एशिया कप के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को आठ विकेट से हराया है. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी चुनी थी और नौ विकेट खोकर 65 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारत ने 8.3 ओवर में 71 रन बनाए। इस बीच भारत ने 2 विकेट भी खोए लेकिन 8 विकेट के गैप से मैच अपने नाम कर लिया. स्मृति मंधाना ने छक्के के साथ मैच ख़त्म हुआ. स्मृति ने 25 गेंदों में 51 रन की नाबाद पारी खेली और छह चौके और तीन छक्के जड़े. कप्तान हरमनप्रीत 14 गेंदों में 11 रन बनाकर वापस आईं. कविशा दिलहारी और रणवीरा ने श्रीलंका के लिए एक-एक विकेट लिया।

श्रीलंका का हाल

भारत के लिए गेंदबाजी में रेणुका सिंह ने तीन विकेट लिए. जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ और स्नेह राणा ने दो-दो विकेट। वहीं, रणवीरा ने श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 18 रन जड़े. श्रीलंका कि ओर से सिर्फ राणासिंघे ही दहाई का आंकड़ा छू पाईं, जिन्होंने 13 रन बनाए.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव