Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Purvanchal Expressway : टल सकती थी BMW सवार 4 लोगों की मौत, फेसबुक लाइव कर 230 भगाई थी गाड़ी

Purvanchal Expressway : टल सकती थी BMW सवार 4 लोगों की मौत, फेसबुक लाइव कर 230 भगाई थी गाड़ी

सुल्तानपुर : उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे शुक्रवार को हुए दर्दनाक हादसे में अब एक नया मोड़ आ गया है. ये एक ऐसा हादसा था जिसके बारे में सुनने के बाद कई लोग होश फाख्ता हो गए थे. BMW कार और कंटेनर की इस भीषण टक्कर ने 4 लोगों की जान ली […]

Purvanchal Expressway could be Avert
inkhbar News
  • Last Updated: October 16, 2022 10:43:30 IST

सुल्तानपुर : उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे शुक्रवार को हुए दर्दनाक हादसे में अब एक नया मोड़ आ गया है. ये एक ऐसा हादसा था जिसके बारे में सुनने के बाद कई लोग होश फाख्ता हो गए थे. BMW कार और कंटेनर की इस भीषण टक्कर ने 4 लोगों की जान ली थी. चारों नशे में धुत्त होकर अपनी गाडी 230 की स्पीड में भगा रहे थे. इतना ही नहीं चारों ने इस दौरान खुद को फेसबुक लाइव से भी जोड़ा था जिससे इस दर्दनाक घटना का वीडियो भी सामने आया.

सड़क की मरम्मत पर उठे सवाल

बताया जा रहा है कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुई इस भीषण टक्कर को टाला जा सकता है. दरअसल अब जहां हादसा हुआ वहां सड़क की हालत को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. आरोप है कि ठीक तरीके से सड़क की मरम्मत नहीं की गई थी. जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले तेज बारिश के कारण पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 83 धंस गई थी. आनन-फानन में सड़क को दुरुस्त तो करवा दिया गया था लेकिन गाड़ियां केवल एक ओर से ही चल रही थीं. इसी बीच जब BMW कार लखनऊ की ओर जा रही थी तो दूसरी तरफ से एक कंटेनर तेज रफ्तार में आ रहा था. जिससे ये भीषण हादसा हुआ. हादसे में मारे गए चारों मृतक उत्तराखंड के रहने वाले थे.

फेसबुक पर थे लाइव

जिस समय ये हादसा हुआ उस समय BMW की रफ्तार 230 किलोमीटर प्रति घंटे की थी. गाड़ी में उस समय चार युवक सवार थे जो फेसबुक लाइव पर भी थे. उन्होंने आना कैमरा स्पीडोमीटर पर फॉक्स कर रखा था. गाड़ी में सवार चारों युवक ज़ोर ज़ोर से चिल्ला रहे थे जिसे उनके फेसबुक लाइव में भी सुना जा सकता है. सारे युवक चिल्ला रहे हैं कि चारों मरेंगे। इसी बीच अचानक उनकी कार कंटेनर से भिड़ जाती है. इसके बाद फेसबुक लाइव बंद हो गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँच गई. सरकारी हॉस्पिटल समेत जिले के विभिन्न प्राइवेट हॉस्पिटलों में घायलों की भर्ती करवाया गया. वहीँ BMW सवार सभी युवकों की मौत हो गई.

हैरानी की बात ये है कि युवकों का ये ग्रुप पढ़े लिखे वर्ग से आता था. कार में बिहार के रोहतास निवासी डॉ. आनंद कुमार, उनके चचेरे बहनोई झारखंड निवासी इंजीनियर दीपक आनंद, दोस्त अखिलेश सिंह और भोला कुशवाहा सवार थे. गाड़ी भोला चला रहे थे.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव