Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कभी शिकायत तो कभी सफाई में गुजर रहा समय, कैसे अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे थरूर?

कभी शिकायत तो कभी सफाई में गुजर रहा समय, कैसे अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे थरूर?

नई दिल्ली : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव इस समय जोरों पर है. जहां अब कांग्रेस पार्टी के दो ही दिग्गज लड़ाई के मैदान में आमने-सामने हैं. इनमें से जो नाम सबसे ज़्यादा चर्चा में है वो केरल के तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर का है. हाल ही में शशि थरूर सफाई देते नज़र […]

How Shashi tharoor would win congress president election
inkhbar News
  • Last Updated: October 16, 2022 13:08:26 IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव इस समय जोरों पर है. जहां अब कांग्रेस पार्टी के दो ही दिग्गज लड़ाई के मैदान में आमने-सामने हैं. इनमें से जो नाम सबसे ज़्यादा चर्चा में है वो केरल के तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर का है. हाल ही में शशि थरूर सफाई देते नज़र आए.

बस एक दिन बाकी

हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनावी उम्मीदवार शशि थरूर सफाई देते नज़र आए थे कि उनके समर्थन में खड़े कांग्रेस नेता बागी नहीं हैं. और ना ही उनका समर्थन कर रहा कोई भी गांधी परिवार का बागी है. बता दें, कांग्रेस शीर्ष पद के चुनाव में अब एक ही दिन का समय बाकी है और ऐसे में शशि थरूर की सफाई केवल समय की बर्बादी का ही काम कर रही है. उनके सामने पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे इस समय मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं.

जीत कांग्रेस की होगी – थरूर

बीते शनिवार गुवाहाटी में थोरर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘जो लोग मुझे समर्थन दे रहे थे वे बागी नहीं थे या गांधी पारिवार के खिलाफ नहीं थे… यह बात गलत है। गांधी परिवार हमेशा कांग्रेस के साथ रहा है। हम भी कांग्रेस के साथ हैं। हम इस भावना के साथ चुनाव लड़ रहे हैं कि इन चुनावों कोई भी जीते, जीत कांग्रेस की होगी।’ इस बीच उन्होंने अपने चुनावी प्रतिद्वंदी खड़गे को लेकर भी प्रतिक्रिया दी.

खड़गे पर क्या बोले थरूर?

मल्लिकार्जुन पर थरूर ने कहा, ‘खड़गे सर भी मेरे ही नेता हैं और हम दुश्मन नहीं हैं. मैं बस इस प्रक्रिया में बदलाव का उम्मीदवार हूँ.’ बताते चलें कि हाल ही में थरूर ने मेनिफेस्टो जारी किया था. इसमें उन्होने युवाओं को प्राथमिकता देने की बात पर ज़ोर दिया था.

ये है प्लानिंग

इसी बीच उन्होंने साल 2024 के लोकसभा चुनाव और कांग्रेस के नए अध्यक्ष की भूमिका को लेकर अपनी प्लानिंग पर बात की. थरूर बोले, ‘नए अध्यक्ष के लिए जरूरी कामों में से एक 2024 चुनाव के लिए अन्य दलों से संपर्क साधना है. ये हमारी परीक्षा होगी कि क्या हम नया राष्ट्रीय गठबंधन बना सकते हैं? मतदाताओं की सूची में 9 हजार से ज्यादा कांग्रेसी मौजूद हैं. हजारों इसे तय करेंगे और अब इस बात का समय आ गया है उस समय जब कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिलने जा रहा है.’

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव