Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • दिल्ली के बलजीत नगर में भिड़े दो गुट, युवक की पीट-पीटकर हत्या

दिल्ली के बलजीत नगर में भिड़े दो गुट, युवक की पीट-पीटकर हत्या

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, दिल्ली के बलजीत नगर में दो गुटों में जमकर भिड़ंत हो गई. जानकारी के मुताबिक तीन युवकों में किसी बात को लेकर बहस हो गई, देखते ही देखते ये बहस लड़ाई में तब्दील हो गई, इस लड़ाई में एक युवक की […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 16, 2022 16:25:35 IST

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, दिल्ली के बलजीत नगर में दो गुटों में जमकर भिड़ंत हो गई. जानकारी के मुताबिक तीन युवकों में किसी बात को लेकर बहस हो गई, देखते ही देखते ये बहस लड़ाई में तब्दील हो गई, इस लड़ाई में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद इलाके के लोगों में रोष आ गया है, फ़िलहाल घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है. वहीं स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है, फ़िलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

पुलिस के मुताबिक दो गुटों के झगड़े में जिस लड़के की हत्या की गई है उसका नाम नीतेश है. हत्या का आरोप उफीजा, अदनान और अब्बास नाम के तीन युवकों पर है. लड़ाई में नीतेश और आलोक घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन इलाज के दौरान ही नितेश ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और तीनों आरोपियों की पहचान भी कर ली है. हालांकि आरोपी फरार बताए जा रहे हैं, पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे, वहीं, दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कम्युनल ऐंगल की बात को नकार दिया है.

CCTV में कैद हुई वारदात

पुलिस ने बताया कि लड़ाई दो गुटों में हुई थी, जिसमें एक तरफ नीतेश, आलोक और मोंटी थे, जबकि दूसरी तरफ उफीजा, अदनान और अब्बास थे. झगड़े की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, इस फुटेज में साफ़ दिख रहा है कि विवाद की शुरुआत नीतेश और आलोक ने की थी. इस दौरान दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई, इस लड़ाई में नीतेश और आलोक जख्मी हो गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन इलाज के दौरान ही नितेश ने दम तोड़ दिया.

 

UP PET 2022: 11 जिले, सॉल्वर गैंग के 23 लोग, 6 लाख से ज्यादा ने छोड़ी परीक्षा

भोजपुरी फिल्म की मशहूर एक्ट्रेस ने साजिद खान पर लगाएं आरोप कहा की थी गंदे तरीके से छूने की कोशिश