Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • नोएडा के नेता श्रीकांत त्यागी को इलाहाबाद हाई कोर्ट से मिली जमानत

नोएडा के नेता श्रीकांत त्यागी को इलाहाबाद हाई कोर्ट से मिली जमानत

नोएडा. नोएडा के गालीबाज श्रीकांत त्यागी को आखिरकार ज़मानत मिल ही गई. श्रीकांत त्यागी को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानत दी है. सोसाइटी में हुआ था हंगामा गालीबाज श्रीकांत त्यागी की ग्रैंड ओमैक्स सोसाइटी में एक बार फिर जोरदार हंगामा हुआ था, दरअसल, श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी ने कुछ समय पहले पार्क में लगाने […]

Noida shrikant tyagi case
inkhbar News
  • Last Updated: October 17, 2022 19:59:20 IST

नोएडा. नोएडा के गालीबाज श्रीकांत त्यागी को आखिरकार ज़मानत मिल ही गई. श्रीकांत त्यागी को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानत दी है.

सोसाइटी में हुआ था हंगामा

गालीबाज श्रीकांत त्यागी की ग्रैंड ओमैक्स सोसाइटी में एक बार फिर जोरदार हंगामा हुआ था, दरअसल, श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी ने कुछ समय पहले पार्क में लगाने के लिए पेड़ मंगवाए थे लेकिन सोसाइटी के लोग उनके सोसाइटी में पेड़ लगाने का विरोध कर रहे हैं, जिसकी वजह से सोसाइटी में हंगामा हो गया.

ओमैक्स सोसाइटी में हंगामा बढ़ने के बाद नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी भी अनु त्यागी से बात करने पहुंचे. जानकारी के मुताबिक त्यागी समाज के लोग सोसाइटी में पेड़ लगाने पहुंचे थे लेकिन सोसयटी वालों ने पेड़ लगाने का विरोध किया. हालांकि प्राधिकरण और पुलिस के समझाने के बाद त्यागी समाज के लोग बिना पेड़ लगाए ही वापस लौट गए.

क्यों हुआ झगड़ा

दरअसल, श्रीकांत त्यागी के घर के बाहर उनकी पत्नी ने पेड़ लगाने शुरू कर दिए थे, अब इसपर सोसाइटी में रहने वालों का कहना है कि श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी सोसाइटी में बड़े-बड़े पेड़ लगा रही हैं, लोगों के मुताबिक जब उन्होंने इसकी शिकायत की तो अनु त्यागी ने उनकी एक न सुनी.
लोगों ने कहा, हमने पुलिस को भी इसकी शिकायत की लेकिन उन्होंने कार्रवाई करने से इनकार कर दिया है. सोसाइटी के नियमों के अनुसार कॉमन एरिया में पेड़ नहीं लगाए जा सकते हैं, इसलिए में नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियोंअधिकारीयों को बुलाना पड़ा. बता दें, अनु त्यागी के पेड़ लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, अब श्रीकांत त्यागी को आखिरकार ज़मानत मिल ही गई. श्रीकांत त्यागी को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानत दी है.

 

Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव आज, थरूर ने दिया बड़ा बयान

Vaishali Takkar Suicide Case: वैशाली ठक्कर ने अपने सुसाइड नोट में लिखी ये बात, राहुल को ठहराया जिम्मेदार

Tags