Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अब गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने भी सोमवार को बताया सप्ताह का सबसे खराब दिन

अब गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने भी सोमवार को बताया सप्ताह का सबसे खराब दिन

नई दिल्ली. हर कोई किसी न किसी दिन को कोसता ज़रूर है, ऐसा दिन आपकी भी ज़िन्दगी में आया होगा जब आपने सोचा हो कि ये दिन कितना मनहूस है. ऐसा हर किसी के साथ होता है, और खासकर ऐसा सोमवार के साथ होता है, सोमवार को हम सबसे बुरा मानते हैं. और अब इसे […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 17, 2022 21:32:34 IST

नई दिल्ली. हर कोई किसी न किसी दिन को कोसता ज़रूर है, ऐसा दिन आपकी भी ज़िन्दगी में आया होगा जब आपने सोचा हो कि ये दिन कितना मनहूस है. ऐसा हर किसी के साथ होता है, और खासकर ऐसा सोमवार के साथ होता है, सोमवार को हम सबसे बुरा मानते हैं. और अब इसे ही ध्यान में रखते हुए गिनीज़ बुक ऑफ़ रिकॉर्ड ने सोमवार को सप्ताह का सबसे खराब दिन बताया है.

Inkhabar

किसी भी काम को करने से पहले दिन ज़रूर देखा जाता है, खासतर हिंदू रिवाज़ों में तो दिन को बहुत ध्यान में रखा जाता है, जैसे कौन सा दिन इस काम के लिए सबसे शुभ है, या किस दिन क्या पहनें, या किस दिन काम करे और इसे ही ध्यान में रखकर हम वो काम करते भी हैं.

सोमवार सबसे बुरा दिन

दरअसल, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने सोमवार को ही एक ट्वीट करते हुए ये बताया कि सोमवार को सबसे खराब दिन घोषित किया जा रहा है. अपने ट्वीट में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने लिखा कि हम आधिकारिक तौर पर सोमवार को सप्ताह के सबसे खराब दिन का खिताब दे रहे हैं, इसके बाद फिर लोगों के मन में ये सवाल आने लगा कि आखिर ऐसा क्यों हुआ, आइए आपको बताते हैं-

क्यों हुआ ऐसा

दरअसल, शनिवार और रविवार को अमूमन दफ्तरों में छुट्टी होती है और दो दिनों की छुट्टी के बाद जब लोग सोमवार को दफ्तर जाते हैं तो आलस्य से भरे होते हैं और काम करने का मन भी नहीं करता, वहीं सोशल मीडिया पर भी लोग अक्सर कहते रहते हैं कि उनका सोमवार कितना खराब गया है. अब इन्हीं, सब को ध्यान में रखते हुए गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने सोमवार को सप्ताह का सबसे खराब दिन घोषित किया है.

अब सोशल मीडिया पर लोग इस मामले में तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं, लोग अब सोमवार के लिए सांत्वना भी व्यक्त कर रहे हैं.

 

Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव आज, थरूर ने दिया बड़ा बयान

Vaishali Takkar Suicide Case: वैशाली ठक्कर ने अपने सुसाइड नोट में लिखी ये बात, राहुल को ठहराया जिम्मेदार