अमृतसर: BSF ने ड्रग्स ला रहे पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया, चार दिनों में तीसरा मामला
अमृतसर: BSF ने ड्रग्स ला रहे पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया, चार दिनों में तीसरा मामला
चंडीगढ़: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। दरअसल, बीएसएफ ने सोमवार रात भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अमृतसर क्षेत्र में पाक ड्रोन को मार गिराया है। बता दें, इस सीमा पर किसी ड्रोन का पता लगाने और उसे मार गिराने का यह तीसरा मामला है। बीएसएफ सतर्क सैनिकों ने करीब 8.30 […]
चंडीगढ़: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। दरअसल, बीएसएफ ने सोमवार रात भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अमृतसर क्षेत्र में पाक ड्रोन को मार गिराया है। बता दें, इस सीमा पर किसी ड्रोन का पता लगाने और उसे मार गिराने का यह तीसरा मामला है।
बीएसएफ सतर्क सैनिकों ने करीब 8.30 बजे अमृतसर के छना गांव के पास एक पाक ड्रोन (क्वाड-कॉप्टर डीजेआई मैट्रिस) को मार गिराया है। ड्रोन के साथ दो पैकेट संदिग्ध हेरोइन (लगभग 2.5 किलोग्राम) बरामद किए।