Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी भारतीय टीम

एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी भारतीय टीम

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने मंगलवार को ये स्पष्ट कर दिया है कि भारतीय टीम अगले साल पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप के लिए वहां नहीं जाएगी और टूर्नामेंट को तटस्थ स्थल पर कराये जाने की मांग करेगी. एशिया कप के 2023 सत्र को 50 ओवर के फॉर्मेट […]

IND vs PAK
inkhbar News
  • Last Updated: October 18, 2022 20:10:15 IST

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने मंगलवार को ये स्पष्ट कर दिया है कि भारतीय टीम अगले साल पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप के लिए वहां नहीं जाएगी और टूर्नामेंट को तटस्थ स्थल पर कराये जाने की मांग करेगी. एशिया कप के 2023 सत्र को 50 ओवर के फॉर्मेट में खेला जाएगा, भारत में आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप से पहले खेले जाने वाले एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गयी है, लेकिन भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा.

सीआई की वार्षिक आम बैठक के बाद जय शाह ने कहा, ‘‘ हमने फैसला किया है कि हम पाकिस्तान नहीं जाएंगे और किसी तठस्त जगह पर मैच करवाने की मांग करेंगे.’’शाह को इस बैठक में दूसरे कार्यकाल के लिए सचिव के रूप में फिर से चुना गया है, बता दें वह एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के भी अध्यक्ष हैं. इससे पहले भी एशिया कप का आयोजन तटस्थ स्थल पर किया गया था, मेजबान श्रीलंका ने आर्थिक संकट के बीच एशिया कप 2022 की मेजबानी करने में आपत्ति जताई थी जिसके बाद इसका आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में किया गया था.

BCCI खजाने में हुई बढ़ोतरी

भारत और पाकिस्तान की टीमें दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के चलते सिर्फ एशिया कप और वैश्विक आयोजनों में एक-दूसरे के साथ खेलती है. दोनों टीमों ने पिछले महीने एशिया कप में दो बार एक-दूसरे का सामना किया था, जिसके बाद अब दोनों टीमें 23 अक्टूबर को मेलबर्न के मैदान में भड़ने वाली हैं. एजीएम में बताया गया कि बीसीसीआई के खजाने में पिछले तीन सालों में लगभग 6000 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

 

IND vs PAK: 23 अक्टूबर को खेला जाएगा भारत-पाक महामुकाबला, इस प्लेइंग-11 के साथ उतरेंगे कप्तान रोहित

सोना खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, कहीं त्योहार पर न हो जाएं ठगी का शिकार