Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • डिंपल-रवीना समेत इन हसीनाओं के साथ जुड़ा Sunny Deol का नाम

डिंपल-रवीना समेत इन हसीनाओं के साथ जुड़ा Sunny Deol का नाम

नई दिल्ली : बॉलीवुड के सबसे एंग्री एक्शन मैन सनी देओल आज 64 साल के हो गए हैं. इस साल वह अपना 64वां जन्मदिन मना रहे हैं. 90 के दशक में सनी देओल का करियर अपनी पीक पर था. बॉलीवुड में उनकी टक्कर का कोई हीरो नज़र नहीं आता था. यही दौर था जब उनका […]

sunny deol all affairs
inkhbar News
  • Last Updated: October 18, 2022 21:56:25 IST

नई दिल्ली : बॉलीवुड के सबसे एंग्री एक्शन मैन सनी देओल आज 64 साल के हो गए हैं. इस साल वह अपना 64वां जन्मदिन मना रहे हैं. 90 के दशक में सनी देओल का करियर अपनी पीक पर था. बॉलीवुड में उनकी टक्कर का कोई हीरो नज़र नहीं आता था. यही दौर था जब उनका नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा था. आइए आपको बताते हैं उन अभिनेत्रियों की लिस्ट.

अमृता

पहला नाम अमृता का है जब सनी देओल और अमृता की फिल्म बेताब में काफी बोल्ड सीन्स फिल्माए गए थे. इस फिल्म के बाद से मीडिया में दोनों के अफेयर की खबरें आने लगी थीं. लेकिन फिल्मों में आने से पहले ही सनी देओल शादी कर चुके थे. इसलिए दोनों के बीच की बात कभी पब्लिक नहीं हुई और ना ही सामने आई. हालांकि कुछ ही समय बाद अमृता ने शादी कर ली और दोनों अलग हो गए.

डिंपल कपाडिया

अमृता के बाद डिंपल कपाडिया के साथ सनी का नाम जुड़ा. खबरों की मानें तो डिंपल के साथ सनी का अफेयर करीब 11 सालों तक था. दोनों को लेकर एक अखबार ने दावा भी किया था कि सनी और डिंपल शादी कर चुके हैं. खबरें थीं कि डिंपल के साथ अपनी पत्नी जैसा बर्ताव करते हैं. हालांकि कुछ समय बाद ही दोनों का ब्रेकअप हो गया.

रवीना टंडन

फिल्म जिद्दी में सनी और रवीना एक साथ काम कर चुके थे. दोनों की इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला. इस दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और दोनों को प्यार हो गया. हालांकि सनी की शादी और दोनों की उम्र का अंतर इस प्यार के बीच में आ गया.

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव