Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • फैशन ट्रेंड्स को फॉलो करना पसंद नहीं: दीपिका

फैशन ट्रेंड्स को फॉलो करना पसंद नहीं: दीपिका

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को फैशन ट्रेंड्स को फॉलो करना पसंद नहीं है. इसलिए वे कपड़ों में फैशन और अन्य चीजों को ध्यान में रखने के बजाय सहजता को चुनती हैं. अपनी मैग्जीन 'ऑट अबाउट यू' शुरू करने वाली दीपिका ने कहा कि कई लड़कियां फैशन पत्रिकाओं को देखती हैं और फैशन ट्रेंड्स को फॉलो करती हैं. मैं उस समूह से ताल्लुक नहीं रखती. मैं उन लड़कियों के समूह से ताल्लुक रखती हूं, जो परिधानों में किसी भी अन्य चीज से पहले सहजता को महत्व देती हैं.

Deepika Padukon
inkhbar News
  • Last Updated: October 25, 2015 06:25:03 IST
नई दिल्ली. एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को फैशन ट्रेंड्स को फॉलो करना पसंद नहीं है. इसलिए वे कपड़ों में फैशन और अन्य चीजों को ध्यान में रखने के बजाय सहजता को चुनती हैं. अपनी मैग्जीन ‘ऑट अबाउट यू’ शुरू करने वाली दीपिका ने कहा कि कई लड़कियां फैशन पत्रिकाओं को देखती हैं और फैशन ट्रेंड्स को फॉलो करती हैं. मैं उस समूह से ताल्लुक नहीं रखती. मैं उन लड़कियों के समूह से ताल्लुक रखती हूं, जो परिधानों में किसी भी अन्य चीज से पहले सहजता को महत्व देती हैं.
 
एक्ट्रेस ने अपने कपड़ो की नई गिनती के बारे में कहा ‘मुझे लगता है कि इस लेबल के पीछे का विचार महिलाओं को स्वयं को परिभाषित करने के लिए और लड़कियों को सहज परिधानों का चुनाव करने के लिए प्रोत्साहित करना है.’ दीपिका ने कहा कि इस गिनती में उनकी आगामी फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ से संबंधित कोई भी परिधान शामिल नहीं हैं.

Tags