Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Himachal Election : BJP को तगड़ा झटका! चैतन्य शर्मा कांग्रेस में शामिल

Himachal Election : BJP को तगड़ा झटका! चैतन्य शर्मा कांग्रेस में शामिल

शिमला : गगरेट जिला पार्षद चैतन्य शर्मा ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. बुधवार को चैतन्य शर्मा ने भाजपा से कांग्रेस कांग्रेस ज्वाइन की. राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला की मौजूदगी में नई दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में वह कांग्रेस में शामिल हुए. देश और प्रदेश के विकास में सभी को एक साथ लेकर चलने […]

chetanya sharma joins COngress from BJP
inkhbar News
  • Last Updated: October 20, 2022 13:12:19 IST

शिमला : गगरेट जिला पार्षद चैतन्य शर्मा ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. बुधवार को चैतन्य शर्मा ने भाजपा से कांग्रेस कांग्रेस ज्वाइन की. राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला की मौजूदगी में नई दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में वह कांग्रेस में शामिल हुए. देश और प्रदेश के विकास में सभी को एक साथ लेकर चलने वाली पार्टी से प्रभावित होकर चैतन्य ने कांग्रेस का दामन थामने की बात कही है. इस दौरान

भाजपा की नीतियों से आई अड़चनें

कांग्रेस नेताओं ने उनका स्वागत पार्टी का गमछा और फूल माला पहनाकर किया। कांग्रेस में शामिल होने के बाद चैतन्य ने मीडिया से बात की. उन्होंने बताया की प्रदेश बीजेपी सरकार नीति से हिमाचल प्रदेश के विकास में अड़चने आने की वजह से उन्होंने ये फैसला लिया. अब वह कांग्रेस के साथ मिलकर हिमाचल का संपूर्ण विकास करने की ओर काम करेंगे.

 

क्यों अलग है हिमाचल

हिमाचल के कई ज़िलों में एंटी इनकम्बेंसी है वहीं लोग सरकार प्यार जताना भी खूब जानते हैं. इस राज्य में सरकारी कर्मचारियों की संख्या ज्यादा है इसलिए किसी भी सरकार के लिए कामकाजी मध्य वर्ग को खुश कर पाना मुश्किल रहा है. इस बार आम आदमी पार्टी भी चुनाव लड़ने जा रही है. AAP ने हरजोत सिंह बैंस को अपनी पार्टी का हिमाचल प्रभारी बना दिया है जो पंजाब में आप के शिक्षा मंत्री हैं. कांग्रेस पार्टी की बात करें तो राज्य में उनके पांव पहले से ही जमे हुए हैं. महंगाई, बेरोजगारी, सरकारी कर्मचारियों के लिए बेहतर भत्ते को लेकर वह विरोध करती आई है. मौजूदा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के लिए जीत आसान तो नहीं होगी लेकिन बाकी बड़े राज्यों की मोदी लहर यहां पर काम भी आ सकती है.

राज्य में सिर्फ एक फेज़ में चुनाव होने वाला है. हिमाचल में करीब 55 लाख वोटर हैं जिनमें 27 लाख 80 हजार पुरुष और 27 लाख 27 हजार महिलाएं हैं. वहीं 1.6 लाख वोटर नए वोटर्स होंगे. राज्य में सेवा कर्मियों की संख्या 67 हजार 532, PWD की संख्या 56,001 हैं. वहीं राज्य में 1184 लोग हैं, जिनकी उम्र 100 साल से ज्यादा है.

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव