Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • WhatsApp पर ‘Good Morning’ भेजते हैं? बंद हो जाएगा आपका अकाउंट !!

WhatsApp पर ‘Good Morning’ भेजते हैं? बंद हो जाएगा आपका अकाउंट !!

WhatsApp: WhatsApp आजकल हर किसी के फ़ोन में देखने को मिल जाता है. शायद ये कहना भी गलत नहीं होगा कि WhatsApp के बिना हम सभी के दिन की शुरुआत नहीं होती। अपनी फैमिली हो या दोस्त या लव-लाइफ, WhatsApp की मदद से हम सभी एक दूसरे से कनेक्टेड रहते हैं. लेकिन आपको बता दें […]

WhatsApp
inkhbar News
  • Last Updated: October 20, 2022 16:40:12 IST

WhatsApp: WhatsApp आजकल हर किसी के फ़ोन में देखने को मिल जाता है. शायद ये कहना भी गलत नहीं होगा कि WhatsApp के बिना हम सभी के दिन की शुरुआत नहीं होती। अपनी फैमिली हो या दोस्त या लव-लाइफ, WhatsApp की मदद से हम सभी एक दूसरे से कनेक्टेड रहते हैं.

लेकिन आपको बता दें कि ये ऐप इस्तेमाल करने में जितना आसान है उतना ही खतरनाक भी. ऐसा इसलिए क्योंकि WhatsApp के तहत कुछ ऐसे नियम बताए गए हैं, जिनके तोड़ने पर आपका WhatsApp अकाउंट हमेशा के लिए बैन हो सकता है.

 

जी हां, कई सारे लोगों को इस बारे में मालूम नहीं होता और ऐसे में वो लोग जाने-अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिनसे उनका WhatsApp अकाउंट ब्लॉक हो जाता है. आइये आपको इस गलती के बारे में बताते हैं, जिससे कि WhatsApp आपको इसका इस्तेमाल करने से रोक देता है.

 

WhatsApp पर मत भेजना ये मेसेज

अगर आप WhatsApp व्हाट्सएप पर किसी मेसेज को बार-बार भेजते हैं तो ऐसा करना आपको भारी पड़ सकता है. इतना ही नहीं, ये मेसेज गुड मॉर्निंग का भी हो सकता है. अगर आप कई सारे लोगों को बार-बार गुड मॉर्निंग भेजते हैं तो ऐसा करने से भी आपका अकाउंट हमेशा के लिए ब्लॉक हो सकता है.

 

Good Morning भेजने से पहले रुक जाओ!!

जी हां, बार-बार Good Morning भेजने से आपका WhatsApp ब्लॉक हो सकता है. अब आप ऐसा करने की कोशिश हरगिज न करें। दोस्तों, दरअसल जब कोई व्यक्ति एक ही मेसेज को बार-बार अधिक लोगों को भेजता है तो कंपनी इसे स्पैम मान सकती है और आपका अकाउंट बंद कर सकती है. इतना ही नहीं, इसके अलावा और भी कई तरह की चीज़ें है जिन्हें आपको WhatsApp पर शेयर करने से बचना चाहिए। ऐसे में आपको इन चीजों से बचना चाहिए.

 

यह भी पढ़ें