Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • ब्रिटेन: 28 अक्टूबर को होगा नए प्रधानमंत्री का चुनाव, कौन बनेगा पीएम

ब्रिटेन: 28 अक्टूबर को होगा नए प्रधानमंत्री का चुनाव, कौन बनेगा पीएम

नई दिल्ली: ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। लिज ट्रस का कार्यकाल सिर्फ 45 दिन का ही रहा है। इसे लेकर लंबे समय से कयास भी लगाए जा रहे थे कि उनका इस्तीफा होने वाला है। ब्रिटेन में पिछले चार साल में अब तक चार प्रधानमंत्री बदले जा […]

Liz Truss Resigns
inkhbar News
  • Last Updated: October 20, 2022 20:34:12 IST

नई दिल्ली: ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। लिज ट्रस का कार्यकाल सिर्फ 45 दिन का ही रहा है। इसे लेकर लंबे समय से कयास भी लगाए जा रहे थे कि उनका इस्तीफा होने वाला है। ब्रिटेन में पिछले चार साल में अब तक चार प्रधानमंत्री बदले जा चुके हैं। अब कौन बनेंगे ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ? कब होंगे चुनाव जानते हैं इस खबर में। ख़बरों की माने तो 28 अक्टूबर को नए प्रधानमंत्री का चुनाव होगा। माना जा रहा है कि अब कंरजर्वेटिव पार्टी के नए नेता का चुनाव दोबारा होगा। हालांकि, अगर सत्तारूढ़ पार्टी के सांसद चाहें तो वे ही मतदान कर नए नेता को चुन सकते हैं। अगर बोरिस जॉनसन के वफादार सांसद कोई अड़ंगा नहीं लगाते हैं तो ऋषि सुनक का ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री चुना जाना लगभग तय ही है।

क्यों दिया इस्तीफा ?

लिज ट्रस ने कहा है कि वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए, मुझे लगता है कि मैं जिन चीजों के लिए लड़ी थी उन वादों को पूरा नहीं कर पाई। मैंने आप सभी को जानकारी दे दी है कि मैं प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे रही हूं। लिज ने इस बात पर भी जोर दिया है कि जब वे प्रधानमंत्री बनी थी तब देश में आर्थिक स्थिरता नहीं थी। परिवारों को चिंता थी कि बिल कैसे जमा किए जाएंगे। वे कहती हैं कि हमने टैक्स कम करने के बारे में सोचा था, उसका सपना देखा था। मजबूत अर्थव्यवस्था की नींव डालने की पूरी कोशिश की थी, लेकिन मुझे लगता है कि वर्तमान में मैं इसे निभा नहीं पाई हूं। इसलिए मैं प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे रही हूं।कहा जा रहा था कि , 24 तारीख तक लिज सत्ता से बेदखल कर दी जाएंगी।

45 दिन पहले ही बनी थी पीएम

कहा जा रहा था कि , 24 तारीख तक लिज सत्ता से बेदखल कर दी जाएंगी। बता दें कि 41 दिन पहले ही सत्ताधारी कंजेरवेटिव पार्टी के अंदर चुनाव हुए थे, जिसमें लिज ट्रस ने भारतीय मूल के ऋषि सुनक को हरा कर देश की नई प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी। ये हालात पिछले प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के पार्टीगेट स्कैंडल के बाद पैदा हुए थे।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags