Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पीएम मोदी ने किए बाबा केदार के दर्शन, इस अंदाज़ में आए नज़र

पीएम मोदी ने किए बाबा केदार के दर्शन, इस अंदाज़ में आए नज़र

देहरादून. PM Modi In Uttarakhand: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केदारनाथ और बदरीनाथ के दौरे पर हैं ऐसे में वो वहां विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और साथ ही कुछ नई परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. पीएम मोदी के दौरे के केदारनाथ-बदरीनाथ में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करते हुए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं. […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 21, 2022 09:16:59 IST

देहरादून. PM Modi In Uttarakhand: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केदारनाथ और बदरीनाथ के दौरे पर हैं ऐसे में वो वहां विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और साथ ही कुछ नई परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. पीएम मोदी के दौरे के केदारनाथ-बदरीनाथ में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करते हुए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं. प्रधानमंत्री के दो दिवसीय कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं, बता दें, पीएम मोदी के आगमन से दोनों धामों के तीर्थ पुरोहित और वहां मौजूद श्रद्धालुओं में भी उत्साह देखने को मिल रहा है. केदारनाथ और बदरीनाथ दोनों मंदिरों को कई क्विंटल फूलों से सजाया गया है, यहाँ पीएम मोदी ने आज एक ख़ास वस्त्र में पूजा की है. पीएम मोदी ने केदारनाथ दौरे पर जो कपड़े पहनें हैं, उसे चोला डोरा कहते हैं. यह हिमाचल प्रदेश के हथकरघा उद्योग में बनाया गया है.

पीएम का शीड्यूल

पीएम मोदी बाबा केदार की पूजा अर्चना कर रहे हैं, इसके बाद करीब नौ बजे पीएम मोदी केदारनाथ रोपवे परियोजना का शिलान्यास करने वाले हैं. इसके बाद पीएम मोदी आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि पर भी जाएंगे और इस बीच वह मंदाकिनी और सरस्वती नदी के किनारे चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे. केदारनाथ से चलकर प्रधानमंत्री करीब साढ़े 11 बजे तक बद्रीनाथ पहुंचेंगे, यहां मंदिर में पूजा और दर्शन करेंगे. बता दें, केदारनाथ में बनने वाला रोपवे 9.7 किलोमीटर लंबा होने वाला है जो गौरीकुंड को केदारनाथ से जोड़ेगा. इसकी मदद से अब दर्शनार्थी दोनों तीर्थ के बीच केवल आधे घंटे में पहुँच जाएंगे. बता दें, फिलहाल दोनों तीर्थ की यात्रा करने में करीब 6 घंटे का समय लगता है.

 

इस ‘निर्भया’ की कहानी सुन सहम उठेंगे.. भाई के जन्मदिन पर घर से निकलीं और बोरे में मिलीं

PM Modi in Uttarakhand: आज उत्तराखंड दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी, केदारनाथ रोपवे की रखेंगे आधारशिला