Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • PM Modi In Uttarakhand: क्यों चर्चा में है पीएम मोदी की चोला-डोरा ड्रेस ?

PM Modi In Uttarakhand: क्यों चर्चा में है पीएम मोदी की चोला-डोरा ड्रेस ?

देहरादून. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय अपने दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं, उन्होंने यहां केदारनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की, साथ ही भगवान शिव का रुद्राभिषेक भी किया. इस दौरान पीएम मोदी एक खास ड्रेस में दिखे, उनके इस ख़ास ड्रेस की इस समय खूब चर्चा हो रही है. बताया जा रहा है कि […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 21, 2022 10:21:17 IST

देहरादून. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय अपने दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं, उन्होंने यहां केदारनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की, साथ ही भगवान शिव का रुद्राभिषेक भी किया. इस दौरान पीएम मोदी एक खास ड्रेस में दिखे, उनके इस ख़ास ड्रेस की इस समय खूब चर्चा हो रही है. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने जो ड्रेस पहनी वो हिम प्रदेश हिमाचल की खास ‘चोला डोरा’ ड्रेस है और हाल ही में हिमाचल की एक महिला ने पीएम को ड्रेस गिफ्ट की थी.

पीएम ने पूरा किया वादा

Inkhabar

दरअसल, हाल ही में पीएम मोदी हिमाचल के दौरे पर गए थे. इस दौरान उन्हें एक महिला ने एक खास ‘चोला डोरा’ ड्रेस गिफ्ट की थी, ये महिला चंबा में रहती हैं और इन्होने ख़ास तौर पर पीएम मोदी के लिए ये ड्रेस अपने हाथों से बनाई है, इस ड्रेस पर बहुत सुंदर हस्तकला भी की गई है, तब पीएम मोदी ने उस महिला से वादा करते हुए कहा था कि जब भी वो किसी ठंडी जगह जाएंगे तब से चोला-डोरा ड्रेस पहनेंगे. पीएम मोदी ने केदारनाथ यात्रा के दौरान ऐसा ही किया भी, उन्होंने महिला द्वारा गिफ्ट की गई चोला-डोरा ड्रेस को पहना और इसीलिए अब इस ड्रेस की चर्चा हो रही है.

क्यों ख़ास है पीएम का ये दौरा

पीएम मोदी यहां 3400 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास या उद्घाटन करने वाले हैं, पीएम यहाँ केदारनाथ रोपवे परियोजना की आधारशिला रखने वाले हैं, वे माणा गांव में सड़क और रोपवे परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे साथ ही आज दोपहर तकरीबन दो बजे अराइवल प्लाजा और झीलों के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे. पीएम मोदी के दौरे के केदारनाथ-बदरीनाथ में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करते हुए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं. प्रधानमंत्री के दो दिवसीय कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं, बता दें, पीएम मोदी के आगमन से दोनों धामों के तीर्थ पुरोहित और वहां मौजूद श्रद्धालुओं में भी उत्साह देखने को मिल रहा है.

 

इस ‘निर्भया’ की कहानी सुन सहम उठेंगे.. भाई के जन्मदिन पर घर से निकलीं और बोरे में मिलीं

PM Modi in Uttarakhand: आज उत्तराखंड दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी, केदारनाथ रोपवे की रखेंगे आधारशिला