Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • चीनी बॉर्डर के पास भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर रुद्र दुर्घटनाग्रस्त, 16 दिन में दूसरी घटना

चीनी बॉर्डर के पास भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर रुद्र दुर्घटनाग्रस्त, 16 दिन में दूसरी घटना

ईटानगर. अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले में हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है, इस हेलीकॉप्टर में कितने लोग सवार थे अब तक इसकी कोई जानकारी नहीं है. फ़िलहाल, किसी के हताहत होने की भी कोई सूचना नहीं है. गुवाहाटी डिफेंस पीआरओ के मुताबिक, आर्मी का हेलिकॉप्टर टूटिंग से 25 किमी दूर सिंगिंग गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 21, 2022 12:52:04 IST

ईटानगर. अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले में हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है, इस हेलीकॉप्टर में कितने लोग सवार थे अब तक इसकी कोई जानकारी नहीं है. फ़िलहाल, किसी के हताहत होने की भी कोई सूचना नहीं है.

गुवाहाटी डिफेंस पीआरओ के मुताबिक, आर्मी का हेलिकॉप्टर टूटिंग से 25 किमी दूर सिंगिंग गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिस जगह ये हादसा हुआ, वो सड़क मार्ग से कनेक्टेड नहीं है. हालांकि, रेस्क्यू टीम को बचाव के लिए घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है.

पहले भी हो चुकी ऐसी घटना

रिपोर्ट्स के मुताबिक, तूतिंग हेडक्वार्टर से 25 किमी दूर यह घटना जिस हेलीकॉप्टर के साथ घटी है वो ‘एडवांस्ड लाइट आर्मी हेलिकॉप्टर’ है. वहीं, शुरूआती जानकारी के मुताबिक, हादसे के वक्त हेलीकॉप्टर में सेना के दो जवान भी मौजूद थे. ये हेलिकॉप्टर राज्य के बाहर से आ रहा था, जिस दौरान ये हादसा हो गया. गुवाहाटी के रक्षा पीआरओ के मुताबिक, एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) हेलिकॉप्टर आज सुबह करीब 10:40 बजे ऊपरी सियांग जिले में तूतिंग क्षेत्र के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जो चीन की सीमा से महज 35 किलोमीटर ही दूर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपर सियांग के पुलिस अधीक्षक जुम्मर बसर ने बताया कि जिस जगह पर दुर्घटना हुई है, वो जगह सड़क मार्ग से जुड़ी नहीं है.

गौरतलब है, अरुणाचल प्रदेश में ये हेलीकॉप्टर की कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी है. गत 5 अक्टूबर को ही सेना और एक और हेलीकॉप्टर तवांग इलाके में उड़ान के दौरान क्रैश हो गया था. यह इलाका चीन सीमा के पास है, उस हादसे में पायलट की मौत हो गई थी. हालांकि सेना की ओर से कहा गया था कि रूटीन उड़ान के दौरान यह घटना सुबह 10 बजे हुई थी.

 

इस ‘निर्भया’ की कहानी सुन सहम उठेंगे.. भाई के जन्मदिन पर घर से निकलीं और बोरे में मिलीं

PM Modi in Uttarakhand: आज उत्तराखंड दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी, केदारनाथ रोपवे की रखेंगे आधारशिला