Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिवाली के रंग को फीका कर सकता है चक्रवात सितरंग! इन राज्यों में होगी बारिश

दिवाली के रंग को फीका कर सकता है चक्रवात सितरंग! इन राज्यों में होगी बारिश

नई दिल्ली. कुछ ही दिनों में दिवाली आने वाली है, लेकिन चक्रवात सितरंग दिवाली के रंग को फीका कर सकता है, मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, उत्तरी अंडमान सागर के ऊपर और दक्षिण अंडमान सागर और दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के आसपास के क्षेत्रों में एक कम दबाव वाला क्षेत्र बना है, […]

Cyclone remal
inkhbar News
  • Last Updated: October 21, 2022 13:33:21 IST

नई दिल्ली. कुछ ही दिनों में दिवाली आने वाली है, लेकिन चक्रवात सितरंग दिवाली के रंग को फीका कर सकता है, मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, उत्तरी अंडमान सागर के ऊपर और दक्षिण अंडमान सागर और दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के आसपास के क्षेत्रों में एक कम दबाव वाला क्षेत्र बना है, और 22 अक्टूबर के आसपास इसके पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है. यह चक्रवात 23 अक्टूबर को बंगाल की खाड़ी के ऊपर पहुंच सकता है.

मौसम विभाग का कहना है कि इस कम दबाव वाले क्षेत्र के धीरे-धीरे एक चक्रवाती तूफान के रूप में बदलने की पूरी संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो, “25 अक्टूबर को चक्रवात सितरंग के पूर्वोत्तर की ओर बढ़ने और पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश तटों के पास पहुंचने की संभावना है.” हालांकि, राहत की बात यह है कि आईएमडी ने अभी तक चक्रवात के कारण भारी बारिश और हवा की गति को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है.

क्यों दिया गया ये नाम

इस चकक्रवात का नाम सितरंग दिया गया है, ये नाम छह मौसम विज्ञान केंद्र के समूह आरएसएमसी और पांच क्षेत्रीय उष्णकटिबंधीय चक्रवात चेतावनी केंद्रों टीसीडब्ल्यूसी ने मिलकर दिया है. इस पैनल के तहत 13 सदस्य देश आते हैं और चक्रवात को लेकर यह पैनल ही दिशा-निर्देश जारी करता है. इस पैनल में भारत, बांग्लादेश, ईरान, मालदीव, म्यांमार, ओमान, पाकिस्तान, कतर, सऊदी अरब, श्रीलंका, थाईलैंड, संयुक्त अरब अमीरात और यमन शामिल है, बता दें इस चक्रवाती तूफान का नाम सितरंग थाईलैंड ने सुझाया था.

इस चक्रवाती तूफ़ान के चलते 24-25 अक्टूबर को ओडिशा में छिटपुट बारिश हो सकती है. वहीं, पश्चिम बंगाल में 24-25 अक्टूबर को भारी बारिश हो सकती है, 26 अक्टूबर को भी अलग-अलग स्थानों पर ज्यादा बारिश हो सकती है.

इस ‘निर्भया’ की कहानी सुन सहम उठेंगे.. भाई के जन्मदिन पर घर से निकलीं और बोरे में मिलीं

PM Modi in Uttarakhand: आज उत्तराखंड दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी, केदारनाथ रोपवे की रखेंगे आधारशिला