Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • दिवाली से पहले ही दमघोंटू हुई हवा, जानें दिल्ली-NCR के किस इलाके की हवा कितनी खराब

दिवाली से पहले ही दमघोंटू हुई हवा, जानें दिल्ली-NCR के किस इलाके की हवा कितनी खराब

नई दिल्ली. दिवाली आने से पहले ही राजधानी दिल्ली की हवा प्रदूषित होने लगी है. गुरुवार को राजधानी दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI का स्तर 232 था, जिसके मुताबिक राजधानी में गुरुवार को हवा ‘खराब श्रेणी’ में दर्ज की गई थी. गुरुवार को दिल्ली की हवा खराब श्रेणी में दर्ज हुई और शनिवार […]

Delhi Pollution
inkhbar News
  • Last Updated: October 21, 2022 14:49:20 IST

नई दिल्ली. दिवाली आने से पहले ही राजधानी दिल्ली की हवा प्रदूषित होने लगी है. गुरुवार को राजधानी दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI का स्तर 232 था, जिसके मुताबिक राजधानी में गुरुवार को हवा ‘खराब श्रेणी’ में दर्ज की गई थी.

गुरुवार को दिल्ली की हवा खराब श्रेणी में दर्ज हुई और शनिवार से इसके ‘बेहद खराब’ श्रेणी में जाने की आशंका है इसलिए ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान यानी ग्रैप की दूसरी स्टेज को लागू कर दिया गया है. बता दें ग्रैप की दूसरी स्टेज तब लागू की जाती है जब AQI का स्तर 301 से 400 के बीच होता है. दरअसल, हवा कितनी खराब है या अच्छी, इसका पता AQI से ही चलता है. AQI जब 0 से 50 के बीच होता है, तब उसे अच्छा माना जाता है, जबकि AQI के 401 से 500 के बीच होने पर इसे गंभीर माना जाता है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, राजधानी दिल्ली और एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में हवा का स्तर इस समय खराब श्रेणी में बना हुआ है. बता दें, AQI का स्तर ‘खराब’ श्रेणी में रहने का मतलब है कि अगर आप ज्यादा समय तक बाहर रहते हैं तो इससे आँखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ हो सकती है.

कहाँ की हवा कितनी खराब ?

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, इस समय सिर्फ गुरुग्राम ही ऐसा है जहाँ की हवा अच्छी है. गुरुग्राम में 20 अक्टूबर को AQI का स्तर 189 रहा, जो मध्यम श्रेणी में आता है.
बीते दिन यानी गुरुवार को AQI का स्तर फरीदाबाद में 296, गाजियाबाद में 252, ग्रेटर नोएडा में 216 और नोएडा में 231 दर्ज किया गया. हालांकि, दिल्ली और गुरुग्राम में बीते 24 घंटों की तुलना में AQI के स्तर में बढ़ोतरी हुई है. ‘

 

इस ‘निर्भया’ की कहानी सुन सहम उठेंगे.. भाई के जन्मदिन पर घर से निकलीं और बोरे में मिलीं

PM Modi in Uttarakhand: आज उत्तराखंड दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी, केदारनाथ रोपवे की रखेंगे आधारशिला