Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • 12 साल छोटी बच्ची के साथ करण कुंद्रा ने किया रोमांस, हुए ट्रोल

12 साल छोटी बच्ची के साथ करण कुंद्रा ने किया रोमांस, हुए ट्रोल

मुंबई: करण कुंद्रा और मीका सिंह किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में रहते हैं। अब करण कुंद्रा के बाद मीका सिंह भी ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। करण कुंद्रा और मीका सिंह दोनों उम्र में छोटी एक्ट्रेस रीवा अरोड़ा के साथ रील्स में डांस करते हुए दिख रहे हैं। इस डांस के […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 21, 2022 16:52:29 IST

मुंबई: करण कुंद्रा और मीका सिंह किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में रहते हैं। अब करण कुंद्रा के बाद मीका सिंह भी ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। करण कुंद्रा और मीका सिंह दोनों उम्र में छोटी एक्ट्रेस रीवा अरोड़ा के साथ रील्स में डांस करते हुए दिख रहे हैं। इस डांस के बाद लोग करण कुंद्रा और मीका सिंह को ट्रोल कर रहे हैं।

ट्रोल हुए मीका सिंह

दरअसल करण और मीका दोनों उम्र में काफी छोटी एक्ट्रेस रीवा अरोड़ा के साथ रील्स में डांस करते नजर आ रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें, रीवा वहीं हैं जिन्होंने उरी फिल्म में विक्की कौशल की भांजी का रोल निभाया था। साथ ही वह गुंजन सक्सेना में जाह्नवी के बचपन का रोल भी निभा चुकी हैं। ख़बरों की माने तो रीवा की उम्र अभी महज 12 साल है। सोशल मीडिया पर करण कुंद्रा और मीका सिंह के साथ रीवा के माता-पिता को भी भला बुरा कहा जा रहा है।

रीवा की माँ भी हुई ट्रोल

चाइल्ड एक्टर रीवा अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर काफी चर्चा में हैं। रीवा फिल्म और उरी और गुंजन सक्सेना में अपने अभिनय का जादू दिखा चुकी है। अब रीवा को करण कुंद्रा और मीका सिंह के साथ डांस करते हुए देख हर कोई चौंका गया है। रीवा ने करण कुंद्रा के साथ उनके गाने अंखियां पर रील बनाई है। इसमें वह रोमांटिक कपल के रूप में नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद लोग उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं। यूजर ने यह भी लिखा है कि रीवा की मां ने उनको हॉरमोन्स के इंजेक्शंस लगवाए हैं ताकि उनके फॉलोवर्स बढ़ सके। और अभिनेत्री को फिल्मों में रोल मिल सके। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि रीवा की सर्जरी भी करवाई गई है।

 

 

Himachal Election: कांग्रेस ने जारी की 46 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

नए वैरिएंट का जल्द से जल्द पता लगाया जाए, स्वास्थ्य मंत्री ने हाईलेवल मीटिंग में अधिकारियों को दिए निर्देश