Inkhabar

हेट स्पीच पर सुप्रीम कोर्ट हुआ सख्त, कह दी ये बात

नई दिल्ली. हेट स्पीच पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने सख्त रुख अपना लिया है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सवाई के दौरान कहा कि हेट स्पीच देने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए. इसके सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि धर्म की परवाह किए बिना कार्रवाई की जानी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने […]

Supreme court
inkhbar News
  • Last Updated: October 21, 2022 17:42:55 IST

नई दिल्ली. हेट स्पीच पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने सख्त रुख अपना लिया है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सवाई के दौरान कहा कि हेट स्पीच देने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए. इसके सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि धर्म की परवाह किए बिना कार्रवाई की जानी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस समय देश पर घृणा का माहौल हावी हो गया है और हेट स्पीच लोगों को विचलित कर देती है इसलिए ऐसे बयानों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. बता दें इस मामले में जस्टिस के एम जोसेफ और जस्टिस के एम जोसेफ की बेंच सुनवाई कर रही थी.

सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा

हेट स्पीच पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने अतिश्योक्ति जताई कि अब कौनसा दौर आ गया है, ये 21वीं सदी में क्या हो रहा है ? आज के समय में धर्म के नाम पर हम कहां हम पहुंच गए हैं? हमने ईश्वर को छोटा बना दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारत का संविधान वैज्ञानिक सोच विकसित करने की बात करता है. गौरतलब है, आज सुप्रीम कोर्ट में “भारत में मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाने और आतंकित करने के बढ़ते खतरे” को रोकने के लिए तत्काल हस्तक्षेप की मांग वाली एक याचिका को लेकर सुनवाई हो रही थी, जिस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने ये कहा है.

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई के दौरान कहा कि चाहे कोई किसी भी जाति, धर्म या समुदाय का हो. अगर वो हेट स्पीच यानी की किसी विशेष जाति या समुदाय के खिलाफ भड़काऊ भाषण देता है या ज़हर उगलता है तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए.

इस ‘निर्भया’ की कहानी सुन सहम उठेंगे.. भाई के जन्मदिन पर घर से निकलीं और बोरे में मिलीं

PM Modi in Uttarakhand: आज उत्तराखंड दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी, केदारनाथ रोपवे की रखेंगे आधारशिला

Tags