Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • सलमान खान को हुआ डेंगू, कैंसिल हुई सारी शूटिंग

सलमान खान को हुआ डेंगू, कैंसिल हुई सारी शूटिंग

मुंबई: बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में रहते है। जहां फैंस उनकी आने वाली फिल्मों का इंतजार कर रहे थे, वहीं अब खबरे आ रही हैं कि सलमान खान को डेंगू हो गया है। जिसके चलते सलमान खान की सारी शूटिंग रुक गई है। शो की शूटिंग रुकी […]

salman khan
inkhbar News
  • Last Updated: October 22, 2022 12:00:45 IST

मुंबई: बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में रहते है। जहां फैंस उनकी आने वाली फिल्मों का इंतजार कर रहे थे, वहीं अब खबरे आ रही हैं कि सलमान खान को डेंगू हो गया है। जिसके चलते सलमान खान की सारी शूटिंग रुक गई है।

शो की शूटिंग रुकी

सलमान खान अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की भी शूटिंग में व्यस्त थे। लेकिन अचानक से तबीयत खराब होने की वजह से फिलहाल उन्होंने सारे शूट्स कैंसिल कर दिए हैं। ये फिल्म पहले इसी साल दिसंबर महीने में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हालांकि अब इसे टाल दिया गया है और अब ये साल 2023 में ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।अब सलमान खान बैक टू वर्क कब दिखेंगे ये तो उनकी सेहत के ऊपर है। फैंस अपने पसंदीदा स्टार को जल्द से जल्द स्क्रीन पर देखना चाहते हैं।

 वर्कफ्रंट

सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे अभी ‘कभी ईद कभी दिवाली’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। ‘टाइगर-3’ पर भी काम कर रहे हैं। उनके साथ इस फिल्म में कैटरीना कैफ नजर आएंगी। इसके साथ ही वे ‘पठान’ में कैमियो रोल में भी नजर आने वाले हैं। लेकिन डेंगू के चलते ये सारे काम पोस्टपोन किए जाएंगे। बात करें फिल्म भाईजान की तो ये मल्टीस्टारर फिल्म है जिसमें सलमान के साथ पूजा हेगड़े भी नजर आएंगी। ख़बरों की मानें तो फिल्म की कास्ट में मुख्य रूप से साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकारों को कास्ट किया गया है। अब सलमान तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री से एक और अभिनेता को विलन के रोल में कास्ट करने जा रहे हैं जो कि जगपति बाबू होंगे।

 

इस ‘निर्भया’ की कहानी सुन सहम उठेंगे.. भाई के जन्मदिन पर घर से निकलीं और बोरे में मिलीं

PM Modi in Uttarakhand: आज उत्तराखंड दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी, केदारनाथ रोपवे की रखेंगे आधारशिला