Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • चीन: कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक में बड़ा ड्रामा, जिनपिंग ने पूर्व राष्ट्रपति को मीटिंग से जबरन निकाला

चीन: कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक में बड़ा ड्रामा, जिनपिंग ने पूर्व राष्ट्रपति को मीटिंग से जबरन निकाला

चीन: नई दिल्ली। चीन में कम्‍युनिस्‍ट पार्टी की 20वीं कांग्रेस में बड़ा सियासी ड्रामा देखने को मिला है। राष्ट्रपति शी जिनपिंग की तीसरी बार ताजपोशी के लिए बुलाई गई इस बैठक के समापन समारोह में पूर्व राष्ट्रपति हू जिन्ताओ को जबरदस्ती बाहर कर दिया गया। जिनपिंग के बगल में बैठे थे बता दें कि चीन […]

(Hu Jintao)
inkhbar News
  • Last Updated: October 22, 2022 14:31:09 IST

चीन:

नई दिल्ली। चीन में कम्‍युनिस्‍ट पार्टी की 20वीं कांग्रेस में बड़ा सियासी ड्रामा देखने को मिला है। राष्ट्रपति शी जिनपिंग की तीसरी बार ताजपोशी के लिए बुलाई गई इस बैठक के समापन समारोह में पूर्व राष्ट्रपति हू जिन्ताओ को जबरदस्ती बाहर कर दिया गया।

जिनपिंग के बगल में बैठे थे

बता दें कि चीन के ग्रेट हॉल में आयोजित इस समापन समारोह के दौरान पूर्व राष्‍ट्रपति हू जिन्ताओ मौजूदा राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बगल में बैठे थे। इसी दौरान उन्हें बीच से उठाकर बाहर कर दिया। जिसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि हू जिन्ताओ बैठक से नहीं निकलना चाहते थे।

जबरदस्ती बाहर निकाला

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में पूर्व राष्‍ट्रपति जिन्ताओ को जबरदस्ती हाथ पकड़कर निकालते हुए देखा जा सकता है। उन्हें बैठक में मौजूद सभी सदस्यों के सामने ग्रेट हॉल से निकाल दिया गया। बता दें कि बैठक के दौरान ग्रेट हॉल के आगे के सीट पर बैठाया गया था। उनके ठीक बगल में राष्ट्रपति शी जिनपिंग बैठे हुए थे, लेकिन कुछ देर में उन्हें बाहर निकाल दिया गया।

क्यों बाहर निकाला गया?

गौरतलब है कि अभी यह नहीं पता चल पाया है कि जिन्ताओ को क्यों बाहर निकाला गया है। हू जिनताओ साल 2013 में राष्ट्रपति पद से रिटायर हो गए थे। हू जिन्ताओ की उम्र 79 साल हैं। सोशल मीडिया पर लोग जिन्ताओ को बाहर निकाले जाने वाले वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस घटना को लेकर लोग राष्ट्रपति जिनपिंग की आलोचना कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव