Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • ट्रेन में नमाज़ पढ़ने का वीडियो आया सामने, पूर्व विधायक ने कर दी शिकायत

ट्रेन में नमाज़ पढ़ने का वीडियो आया सामने, पूर्व विधायक ने कर दी शिकायत

कुशीनगर. आजकल सोशल मीडिया के दौर में आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है, आज के समय में हर कोई अपनी बात सोशल मीडिया पर व्यक्त कर सकता है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में नमाज पढ़ने का एक वीडियो सामने आया है, इस वीडियो […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 22, 2022 15:09:40 IST

कुशीनगर. आजकल सोशल मीडिया के दौर में आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है, आज के समय में हर कोई अपनी बात सोशल मीडिया पर व्यक्त कर सकता है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में नमाज पढ़ने का एक वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में यात्रा के दौरान ट्रेन के स्लीपर कोच के गलियारे में कुछ लोग नमाज पढ़ते नज़र आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये वीडियो शहर के खड्डा रेलवे स्टेशन पर खड़ी सत्याग्रह एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 15273) का है.
ट्रेन में जो लोग नमाज़ पढ़ रहे थे, वो लोग कौन थे और कहाँ के कहाँ के रहने वाले थे फ़िलहाल इस बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है. वहीं, रेलवे सुरक्षा बल ने वीडियो की जांच करवाने की बात कही है और साथ ही बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. बताया जा रहा है कि वीडियो भाजपा के पूर्व विधायक ने बनाया है. ‘

ये है मामला

गुरुवार की दोपहर खड्डा रेलवे स्टेशन पर कप्तानगंज की ओर जा रही सत्याग्रह एक्सप्रेस खड़ी थी, इस दौरान लोग ट्रेन में चढ़ने लगे तो ट्रेन का नज़ारा देखकर हैरान हो गए. दरअसल, उस समय ट्रेन के स्लीपर बोगी में कुछ लोग चटाई बिछाकर नमाज अदा कर रहे थे, वहीं जब लोग अपनी सीट की तरफ जाने लगे तो गेट के पास बैठे एक शख्स ने उन्हें अंदर बढ़ने से रोक दिया और कहा कि नमाज चल पढ़ी जा रही है पहले इसे खत्म होने दो.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

ट्रेन में नमाज़ चलने की वजह से कुछ यात्री किनारे खड़े हो गए और अपनी-अपनी सीट पर जाने का इंतजार करने लगे, इस दौरान भाजपा के पूर्व विधायक दीपलाल भारती भी वहीं थे और उन्होंने इसका वीडियो बना लिया. अब सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, ये वीडियो 28 सेंकड का है. वायरल होने के बाद लोगों के मन में तरह-तरह के सवाल उठ रहे है जैसे- ट्रेन में इस तरह लोगों का रास्ता रोककर नमाज़ पढ़ना कितना सही है.

 

NBF National Conclave: बीजेडी सांसद सस्मित बोले- ‘अगर कहानियों में दम है, तो राष्ट्रीय मीडिया भी इग्नोर नहीं कर सकता’

Rozgar Mela : पीएम मोदी ने किया रोजगार मेले का शुभारंभ, 75 हजार युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र