Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss16: एलिमिनेशन के बारे में पहले से जानती थी मान्या, खुद किया खुलासा

Bigg Boss16: एलिमिनेशन के बारे में पहले से जानती थी मान्या, खुद किया खुलासा

मुंबई: बिग बॉस 16 में कई दिलचस्प मोड़ देखने को मिलते रहते हैं। दिवाली के दिन मिस इंडिया रनरअप मान्या सिंह को बिग बॉस के घर से बेघर होना पड़ा। इस हफ्ते मान्या के साथ सुंबुल तौकीर और शालीन भनोट एलिमिनेशन लिस्ट में शामिल थे। लेकिन घर से बेघर हुई मान्या। घर से बाहर आने […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 25, 2022 20:14:00 IST

मुंबई: बिग बॉस 16 में कई दिलचस्प मोड़ देखने को मिलते रहते हैं। दिवाली के दिन मिस इंडिया रनरअप मान्या सिंह को बिग बॉस के घर से बेघर होना पड़ा। इस हफ्ते मान्या के साथ सुंबुल तौकीर और शालीन भनोट एलिमिनेशन लिस्ट में शामिल थे। लेकिन घर से बेघर हुई मान्या। घर से बाहर आने के बाद अब मान्या ने अपने साथी कंटेस्टेंट को लेकर बात की। इसके साथ ही उन्होंने अपने एविक्शन को भी गलत कहा।

बेघर हुई मान्या

मान्या सिंह ने कहा कि वह एलिमिनेशन के लिए पहले से रेडी थीं। एक इंटरव्यू में मान्या ने कहा, “मैं आम चेहरा नहीं हूं और फैंस के साथ मेरा कोई मजबूत रिश्ता भी नहीं रहा है। शालीन और सुम्बुल के साथ नॉमिनेट होना मेरे लिए भारी पड़ गया।इसका कारण ये है कि फैंस के साथ अभी मेरा कोई मजबूत बॉन्ड नहीं है। मुझे पता था कि मुझे ज्यादा वोट नहीं मिलने वाले हैं क्योंकि लोग अब भी अच्छे से नहीं जानते हैं। साथ ही, मैं सुम्बुल और शालीन की तरह हमेशा दिखने वाला चेहरा भी नहीं थी। इसलिए मैं एलिमिनेट होने के लिए तैयार थी।

शो में करण की एंट्री

डेंगू हो जाने की वजह से सलमान इस वीक वीकेंड का वार एपिसोड की शूटिंग भी नहीं कर सके थे, जिस वजह से करण ने शनिवार और रविवार यानी 22 अक्टूबर और 23 अक्टूबर को दो दिवाली एपिसोड की मेजबानी की। इस एपिसोड में उन्होंने एक्ट्रेस अर्चना गौतम के साथ लड़ाई के लिए गोरी नागोरी को खूब सुनाया था। साथ ही उन्होंने शो में गौतम और सौंदर्या शर्मा के लव एंगल को ‘फेक कहा था।

ऐसा करने के बाद करण खूब ट्रोल हो रहे हैं। एक यूजर का कहना है कि गोरी और अर्चना दोनों बदतमीजी कर रहे थे। दोनों ने गलत शब्दों का इस्तेमाल भी किया। करण की होस्टिंग का तरीका दर्शकों को पसंद नहीं आ रहा है।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव