Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • केएल राहुल की दावेदारी खतरे में, यह खिलाड़ी बन सकता है भारतीय टीम का कप्तान

केएल राहुल की दावेदारी खतरे में, यह खिलाड़ी बन सकता है भारतीय टीम का कप्तान

टीम इंडिया: नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के बाद यदि कप्तानी का दावेदार माना जा रहा था वह केएल राहुल ही थे। एक दिवासीय और आईपीएल की परफॉर्मेंस को देखते हुए यह साफ था कि रोहित शर्मा के बाद केएल राहुल ही भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। लेकिन क्रिकेट जगत के […]

KL Rahul
inkhbar News
  • Last Updated: October 26, 2022 13:38:57 IST

टीम इंडिया:

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के बाद यदि कप्तानी का दावेदार माना जा रहा था वह केएल राहुल ही थे। एक दिवासीय और आईपीएल की परफॉर्मेंस को देखते हुए यह साफ था कि रोहित शर्मा के बाद केएल राहुल ही भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। लेकिन क्रिकेट जगत के कुछ महान खिलाड़ियों ने केएल राहुल की जगह हार्दिक पांड्या को तरजीह देते हुए भविष्य का कप्तान भी बता दिया है।

पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम और वकार यूनुस ने हार्दिक पांड्या को भारतीय टीम के भविष्य का कप्तान बताते हुए उनकी तारीफों के पुल बांध दिए है। बता दें कि वसीम और वकार भले ही विपक्षी एवं विरोधी टीम के खिलाड़ी रहे हो लेकिन उनकी सलाह को नज़रअंदाज नही किया जा सकता है।

क्यो बताया पांड्या को भविष्य का कप्तान?

टी-20 वर्ल्ड कप में जिस तरह भारत ने पाकिस्तान को हराकर ज़ोरदार शुरुआत की है, वह काबिले तारीफ है> भले ही इस मैच के हीरो विराट कोहली रहे परन्तु हार्दिक पांड्या के योगदान को भी नज़रअंदाज नही किया जा सकता है> हार्दिक पांड्या ने जिस तरह डेथओवरों में ताबड़तोड़ 40 रनों की पारी खेली और 3 विकेट भी लिए इससे उनकी काबिलियत निखर के सामने आई। यह पहली बार नहीं है जब पांड्या ने अपने आप को साबित किया है। उन्होंने आयरलैंड के दौरे में भी दो टी-20 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं।

आईपीएल में सभी कप्तानों को चटाई धूल

आईपीएल में मुंबई इंडियन्स के लिए लिए खेलने वाले हार्दिक पांड्या ने पिछले सीजन में गुजरात की कमान संभालते हुए केएल राहुल, ऋषभ पंतर जैसे कप्तानों को नतमस्तक करते हुए ट्रॉफी को अपने नाम किया। वसीम अकरम एवं वकार यूनुस के अनुसार हार्दिक पांड्या क्रिकेट की सभी विषम परिष्थियों से जूझने में माहिर है एवं प्रत्येक टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन में निखार आता जाता है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली के साथ जिस तरह सीनियर और जूनियर के कॉम्बीनेशन को बना कर रखा वह काबिले तारीफ था।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव