Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • Bhai Dooj 2022: भाई दूज पर न करें ये गलतियां, रूठ जाएंगे यमराज

Bhai Dooj 2022: भाई दूज पर न करें ये गलतियां, रूठ जाएंगे यमराज

नई दिल्ली. हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वित्तीया तिथि को भाई दूज मनाई जाती है अब अगर हिंदू पंचांग की मानें तो, इस बार द्वितीया तिथि 26 अक्टूबर को दोपहर 2 बजकर 43 मिनट पर शुरू होगी और 27 अक्टूबर को दोपहर 12 बजकर 42 मिनट पर खत्म होगी, बता दें भाई […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 26, 2022 15:24:18 IST

नई दिल्ली. हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वित्तीया तिथि को भाई दूज मनाई जाती है अब अगर हिंदू पंचांग की मानें तो, इस बार द्वितीया तिथि 26 अक्टूबर को दोपहर 2 बजकर 43 मिनट पर शुरू होगी और 27 अक्टूबर को दोपहर 12 बजकर 42 मिनट पर खत्म होगी, बता दें भाई दूज का त्योहार दोपहर को मनाया जाता है ऐसे में 26 और 27 अक्टूबर दोनों ही दिन भाई दूज मनाया जा सकता है. हालांकि, जो लोग उदयातिथि के अनुसार त्योहार मनाना चाहते हैं वह 27 अक्टूबर को ही भाई दूज मनाने वाले हैं ऐसे में इस बार देश भर में भाई दूज दो दिन यानी की 26 और 27 अक्टूबर को मनाई जाएगी.

न करें ये गलतियां

  • भाई दूज के दिन भाई अपनी बहन के घर जाते हैं और उनसे भाग्योदय के लिए तिलक करवाते हैं, कहा जाता है कि इस दिन भाई को बहन के होते हुए अपने घर में भोजन नहीं करना चाहिए.
  • भाई दूज के दिन भाई का तिलक करते समय ध्यान रखें कि भाई का चेहरा उत्तर या उत्तर-पश्चिम में से किसी एक दिशा में होना चाहिए. जबकि बहन का चेहरा उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में ही होना चाहिए, इसके अलावा आप तिलक के लिए और कोई दिशा न चुने.
  • भाई दूज के दिन भाई को अपनी बहनों से कोई झूठ नहीं बोलना चाहिए. कहा जाता है कि इस दिन ऐसा करना अशुभ होता है.
  • भाई दूज के दिन आपको नॉनवेज यानी की मांसाहारी खाने से परहेज करना चाहिए.
  • भाई दूज पर भाई को तिलक करने से पहले बहन को अन्न का एक दाना भी ग्रहण नहीं करना चाहिए, बेहतर होगा कि इस दिन आप अपने भाई की पसंद का ही कोई स्वादिष्ट व्यंजन बनाएं.

 

मल्लिकार्जुन खड़गे ने ग्रहण किया कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार, अब चुनौतियों के अंबार से होगा सामना

Sitrang Effect : असम में सितरंग बना आफत, हजार से ज्यादा लोग प्रभावित, फसलें जलमग्न, मकान क्षतिग्रस्त

Tags