Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Brahmastra की प्रमोशन से चकराया Ranbir का सिर! बोले- Alia प्रेग्नेंट है और…

Brahmastra की प्रमोशन से चकराया Ranbir का सिर! बोले- Alia प्रेग्नेंट है और…

नई दिल्ली : रणबीर कपूर का एक नया वीडियो सामने आ रहा है. जिसमें रणबीर कपूर काफी गुस्से में दिखाई दे रहे हैं. एक्टर ब्रह्मास्त्र के ओटीटी रिलीज़ के प्रोमोशंस पर नाराज़ हो रहे हैं और फ़ोन पर बात करते हुए प्रोमोशंस करने के लिए मना कर रहे हैं.   संबंधित खबरें अर्जुन कपूर पर […]

Brahmastra OTT permotion video Of Ranbir Kapoor getting angry
inkhbar News
  • Last Updated: October 26, 2022 17:12:20 IST

नई दिल्ली : रणबीर कपूर का एक नया वीडियो सामने आ रहा है. जिसमें रणबीर कपूर काफी गुस्से में दिखाई दे रहे हैं. एक्टर ब्रह्मास्त्र के ओटीटी रिलीज़ के प्रोमोशंस पर नाराज़ हो रहे हैं और फ़ोन पर बात करते हुए प्रोमोशंस करने के लिए मना कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt ?☀️ (@aliaabhatt)

किस ओर है इशारा?

वीडियो को शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन दिया है, ‘हार्ड फैक्ट्स’. मलतब मुश्किल तथ्य. शायद आलिया का भी वही इशारा है जो रणबीर कह रहे हैं. दरअसल रणबीर का ये वीडियो भी प्रमोशन करने का एक नया तरीका है. जिसमें वह अपने दिल की भड़ास निकाल रहे हैं और अलग ही अंदाज़ में फैंस को बता रहे हैं कि अब ब्रह्मास्त्र ओटीटी पर भी रिलीज़ होने जा रहे है. रणबीर कहते नज़र आ रहे हैं कि ब्रह्मास्त्र का प्रोमोशन कर-कर के थक गया हूं.

अयान को लगाई फटकार

डांस कर-कर के मेरा भूत बन गया है. इतना प्रमोशन हो रहा है जितनी बार आलिया ने फिल्म में शिवा नहीं कहा. 150 ड्रोन्स उड़ चुके हैं, 250 टन लड्डू बांट चुका हूं अब क्या करूं? आलिया का गला बैठ गया है… आगे रणबीर कहते नज़र आ रहे हैं कि अयान क्या समझता है कि मेरी कोई लाइफ नहीं है. बाप बनने वाला हूं मैं, बहुत जिम्मेदारियाां हैं. इतना कहकर वह फ़ोन काट देते हैं और तकिये से अपना सिर दबाते हैं जैसे वह बहुत ज़्यादा गुस्सा निकाल रहे हों. ब्रह्मास्त्र की टीम का ये नया प्रमोशन सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.

प्रमोशन का है नया तरीका

इस वीडियो को देख कर सच में लगता है कि रणबीर गुस्से में हैं और काफी फ़्रस्ट्रेट हो गए हैं. लेकिन बता दें, ऐसा नहीं है. दरअसल फिल्म के मेकर्स ने प्रमोशन से अलग ये कुछ नया तरीका निकाला है लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने का. बता दें, 4 नवंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार में ब्रह्मास्त्र को ओटीटी रिलीज़ किया जाएगा. जिसे लेकर मेकर्स ने अलग अंदाज़ में प्रमोशन किया है.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव