Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • खरगोन में भैंसों में छिड़ा दंगल, देखकर आपके भी छक्के छूट जाएंगे! video

खरगोन में भैंसों में छिड़ा दंगल, देखकर आपके भी छक्के छूट जाएंगे! video

खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन में हर साल की तरह इस साल भी पाडो (भैंसों) के दंगल का आयोजन किया गया, इस दंगल में भाग लेने के लिए दूर-दूर से पशुपालत अपने भैंसों को लेकर यहाँ पहुंचे, जिसके बाद दंगल का आयोजन किया गया. भैंसों के इस दंगल को देखने के लिए भारी संख्या में […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 26, 2022 17:33:04 IST

खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन में हर साल की तरह इस साल भी पाडो (भैंसों) के दंगल का आयोजन किया गया, इस दंगल में भाग लेने के लिए दूर-दूर से पशुपालत अपने भैंसों को लेकर यहाँ पहुंचे, जिसके बाद दंगल का आयोजन किया गया. भैंसों के इस दंगल को देखने के लिए भारी संख्या में ग्रामीण पहुंचें और इस दंगल का मज़ा लिया.
भैंसों के दंगल का आयोजन दिवाली के दूसरे दिन किया गया, दंगल के लिए पशुपालक अपने पशुओं घी अंडे सहित पोष्टिक आहार खिलाकर तैयार करते है और फिर उन्हें अच्छे से सजा-धजाकर घूमाने निकलते हैं. पशुओं को घुमाने के बाद मैदान में भैंसों की लड़ाई करवाई जाती है, ये परंपरा यहाँ सालों से चली आ रही है.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने ग्रहण किया कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार, अब चुनौतियों के अंबार से होगा सामना

Sitrang Effect : असम में सितरंग बना आफत, हजार से ज्यादा लोग प्रभावित, फसलें जलमग्न, मकान क्षतिग्रस्त

 

Tags