Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कांग्रेस: वर्किंग कमेटी की जगह अब स्टीयरिंग कमेटी, 47 नेताओं को किया गया शामिल

कांग्रेस: वर्किंग कमेटी की जगह अब स्टीयरिंग कमेटी, 47 नेताओं को किया गया शामिल

कांग्रेस: नई दिल्ली। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया। इसके साथ ही खड़गे ने पार्टी की सबसे ताकतवर संस्था कांग्रेस वर्किंग कमेटी की जगह कांग्रेस स्टीयरिंग कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में गांधी परिवार को सदस्यों के साथ ही 47 नेताओं को जगह […]

Sonia Gandhi-Mallikarjun Kharge
inkhbar News
  • Last Updated: October 27, 2022 09:54:05 IST

कांग्रेस:

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया। इसके साथ ही खड़गे ने पार्टी की सबसे ताकतवर संस्था कांग्रेस वर्किंग कमेटी की जगह कांग्रेस स्टीयरिंग कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में गांधी परिवार को सदस्यों के साथ ही 47 नेताओं को जगह मिली है।

स्टेयरिंग कमेटी में 47 नेताओं को जगह

कांग्रेस की नवगठित स्टेयरिंग कमेटी में कई वरिष्ठ नेताओं को जगह मिली है। जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, जी-23 गुट के नेता माने जाने वाले आनंद शर्मा, महाराष्ट्र के मुकुल वासनिक और अविनाश पांडे शामिल हैं। बता दें कि खड़गे के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले शशि थरूर और वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी को इस नवगठित कमेटी में जगह नहीं मिली है।

यहां देखे पूरी लिस्ट….

Inkhabar

50 साल से कम उम्र वालों को आधे पद

कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने पहले भाषण में कहा कि पार्टी में 50 साल से कम उम्र वालों को आधे पद दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उदयपुर अधिवेशन में जो प्रस्ताव पास किया गया था, उस पर अब अमल किया जाएगा।

पूरा नहीं होगा कांग्रेस मुक्त का सपना

मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने पहले भाषण में आगे कहा कि भाजपा का कांग्रेस मुक्त सपना कभी भी पूरा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले अपने मुताबिक भारत बनाने के लिए कांग्रेस मुक्त भारत का नारा देते हैं, क्योंकि वो जानते हैं कि कांग्रेस के रहते हुए कभी वो ऐसा नहीं कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव