Inkhabar

Bhojpuri : Akshara Singh के सिन्दूर पर बवाल! यूज़र्स बोले- हिन्दू धर्म का मजाक…

नई दिल्ली : भोजीवुड की असल सोशल मीडिया क्वीन अगर कोई है तो वह अक्षरा सिंह ही हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं साथ ही उनकी फैन फॉलोविंग किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से कम नहीं है. इतना ही नहीं उनकी तरह उनके फैंस भी उनपर खूब प्यार लुटाते हैं. हाल ही में वायरल […]

Akshara singh viral video
inkhbar News
  • Last Updated: October 27, 2022 17:52:03 IST

नई दिल्ली : भोजीवुड की असल सोशल मीडिया क्वीन अगर कोई है तो वह अक्षरा सिंह ही हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं साथ ही उनकी फैन फॉलोविंग किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से कम नहीं है. इतना ही नहीं उनकी तरह उनके फैंस भी उनपर खूब प्यार लुटाते हैं. हाल ही में वायरल हुआ उनका वीडियो इस बात का सबूत है जिसमें अक्षरा सिंह की एक झलक पाने के लिए भीड़ छत पर खड़ी नज़र आ रही थी. आज एक बार फिर वह अपने एक और वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बार अक्षरा सिंह सिंदूर लगाकर सोशल मीडिया पर अपने प्यार का इज़हार कर रही हैं. आइए जानते हैं वायरल वीडियो के पीछे का सच.

वीडियो में किया प्यार का इज़हार

दरअसल अक्षरा सिंह की ये मांग का सिन्दूर असल नहीं है बल्कि इसे तो उन्होंने रील बनाने के लिए लगाया है. इस सिन्दूर के साथ अभिनेत्री स्वैटशर्ट पहने दिखाई दे रही हैं. उन्होंने नाक से लेकर मांग तक लंबा सा सिन्दूर लगाया हुआ है. अभिनेत्री वीडियो में कह रही हैं, ‘करते हैं हम भी तुमसे प्यार…’. अरे चौंकिए मत ये तो बस एक गाना है. इसके साथ अक्षरा सिंह कैप्शन लिखती हैं, ‘प्यार तो आपसे करते हैं दिन रात काम भी करते हैं. बस सब पैकअप हो गया और अब होटल वापस जा रहे हैं’. बस इसी रील को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. उनके फैंस और प्रशंसकों के धड़ाधड़ कमेंट्स आ रहे हैं.

लोगों ने जताई नाराज़गी

हालांकि कई लोग इस बात का विरोध भी कर रहे हैं कि अक्षरा सिंह ने बेमतलब ही अपनी मांग भर रखी है. एक सोशल मीडिया यूज़र ने उनकी इस रील पर कमेंट किया, ‘प्यार का चक्कर बहुत खराब है’ तो दूसरा लिखता है, ‘शादी भी नहीं हुई और सिंदूर लगा रखा है’. इसी तरह के कमेंट्स से इस रील का कमेंट सेक्शन भरा हुआ है. एक यूज़र ने तो अक्षरा सिंह के इस सिन्दूर को धर्म से जोड़कर ही ले लिया, जहां उसने लिखा, ‘सही बात है भाई जी शादी भी नहीं हुई और सिंदूर लगा लेते हैं हिंदी धर्म को मजाक बना देते हैं’.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव