Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • यशोदा का ट्रेलर हुआ रिलीज, प्रेग्नेंट महिला के किरदार में एक्शन करती दिखी सामंथा

यशोदा का ट्रेलर हुआ रिलीज, प्रेग्नेंट महिला के किरदार में एक्शन करती दिखी सामंथा

मुंबई: Yashoda Trailer Out: साउथ सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु अपने अभिनय से सबका दिल जीत लेती है। काफी टाइम हो गया है और फैंस ने अपने पसंदीदा एक्ट्रेस की कोई फिल्म नहीं देखी। फैंस उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सामंथा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘यशोदा’ को लेकर काफी […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 27, 2022 19:20:57 IST

मुंबई: Yashoda Trailer Out: साउथ सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु अपने अभिनय से सबका दिल जीत लेती है। काफी टाइम हो गया है और फैंस ने अपने पसंदीदा एक्ट्रेस की कोई फिल्म नहीं देखी। फैंस उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सामंथा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘यशोदा’ को लेकर काफी समय से सुर्ख़ियों में हैं। बीते दिनों मेकर्स ने फिल्म के पोस्टर और टीजर रिलीज किए थे। वहीं आज इस फिल्म का शानदार ट्रेलर भी रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर को 5 भाषाओं में रिलीज किया गया है, जिसे देखने के बाद हर कोई चौंक गया है।

सामंथा का किरदार

ट्रेलर में सामंथा एक प्रेग्नेंट महिला के किरदार में एक्शन करती हुई दिख रही है। डॉक्टर उन्हें बताते है कि वह 3 महीने से प्रेग्नेंट हैं, लेकिन इस बीच सामंथा रुथ प्रभु को बैठे-बैठे कई चीजें रिमाइंड होती हैं और उन्हें ऐसा लगता है जैसे कोई उसका पीछा कर रहा हो।सामंथा की इस फिल्म में खूब सस्पेंस देखने को मिलेगा। इस ट्रेलर को देखने के बाद दर्शक सामंथा रुथ प्रभु की खूब तारीफ़ कर रहे हैं। इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखने के लिए फैंस बेताब है।

बता दें फिल्म ‘यशोदा’ के हिंदी ट्रेलर को वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वहीं तेलुगु भाषा का ट्रेलर विजय देवरकोंडा और मलयालम का दुलकर सलमान ने रिलीज किया है। इसके अलावा फिल्म का तमिल ट्रेलर सूर्या और कन्नड़ ट्रेलर 777 चार्ली फेम रक्षित शेट्टी ने लॉन्च किया।

कब रिलीज होगी फिल्म

फिल्म यशोदा 11 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह फिल्म तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी। साथ ही ये फिल्म हरि और हरीश के निर्देशन में तैयार की गई है। आपको बता दें, ये एक पैन इंडिया फिल्म है।

इन फिल्मों में नजर आएंगी अभिनेत्री

सामंथा की आने वाली फिल्मों की बात करें तो बीते दिनों उनकी फिल्म ‘किंग ऑफ कोठा’ में एंट्री हुई है। इतना ही नहीं खबरों की माने तो एक्ट्रेस ने बॉलीवुड की दो फिल्मों में दिखने वाली हैं। एक तरह जहां अक्षय कुमार के साथ आने की बातें हैं तो वहीं दूसरी और एक्टर आयुष्मान खुराना के साथ भी सुर्ख़ियों में हैं। एक्ट्रेस इन दिनों रूसो ब्रदर्स के सिटाडेल में अपने रोल की तैयारी कर रही हैं।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव