Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Bhai Dooj के दिन चाय ने ले ली चार लोगों की जान, मामला जानकार हैरान रह जाएंगे

Bhai Dooj के दिन चाय ने ले ली चार लोगों की जान, मामला जानकार हैरान रह जाएंगे

मैनपुरी. चाय तो हर किसी का पेय पदार्थ होता है, बहुत लोगों के तो सुबह की शुरुआत बिना चाय की चुस्की लिए होती ही नहीं, लेकिन क्या हो अगर चाय से ही लोगों की जान जाने लगे. दरअसल, उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, यहाँ चाय पीने की वजह […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 27, 2022 19:28:40 IST

मैनपुरी. चाय तो हर किसी का पेय पदार्थ होता है, बहुत लोगों के तो सुबह की शुरुआत बिना चाय की चुस्की लिए होती ही नहीं, लेकिन क्या हो अगर चाय से ही लोगों की जान जाने लगे. दरअसल, उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, यहाँ चाय पीने की वजह से चार लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Inkhabar

ये है मामला

मामला उत्तर प्रदेश के मैनपुरी का है, यहाँ भैयादूज के दिन सुबह-सुबह चाय पीने से चार लोगों की मौत हो गई वहीं एक अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है, फ़िलहाल, सैफई पीजीआई में उसका इलाज किया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला ने जल्दबाजी में चायपत्ती की जगह चाय में कीटनाशक दवाई डाल दी थी और इसी के चलते दो मासूमों समेत चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

ये मामला औछा थाना क्षेत्र के नगला कन्हाई गांव का है, यहाँ भाई दूज के मौके पर शिवनंदन के घर त्योहार की तैयारियां चल रही रहीं, ऐसे में भाईदूज के मौके पर शिवनंदन के ससुर भी घर आए हुए थे, और साथ में पड़ोस में रहने वाले सोबरन सिंह को लेकर आए थे. मेहमानों का स्वागत करते हुए शिवनंदन की पत्नी रामवती सबके लिए चाय लेकर आई. हालांकि चाय पीने के कुछ ही देर बाद सबकी तबियत बिगड़ने लगी, ये चाय बच्चों ने भी पी थी. अब चाय पीने के बाद बच्चों समेत बड़ों की तबियत बिगड़ते देख रामवती चिल्लाने लगी, फिर क्या था देखते ही देखते ग्रामीण उसके घर इक्कठा हो गए और सभी को अस्पताल ले गए. जब अस्पताल में जांच हुई तो पता चला कि चाय में ज़हर था.

महिला ने नहीं पी थी चाय

जानकारी के मुताबिक रामवती भाई दूज के चलते सुबह जल्दी उठ गयी थी और घर के कामों में लगी थी, उसने सुबह बच्चों के लिए खाना भी बनाया था. रामवती का व्रत था इसलिए उसने चाय नहीं पी, जबकि वही चाय पति, पिता, रिश्तेदार और बच्चों ने पी जिसके चलते उनकी जान चली गई.

 

भोपाल: क्लोरीन गैस लीक होने से दहशत, एक टन के सिलेंडर को पानी में डालकर किया गया ब्लॉक

T20 World Cup 2022: भारत ने नीदरलैंड्स को दिया 180 का लक्षय, कोहली और सुर्या के बल्ले ने किया धमाल