Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Virat Kohli: विराट कोहली ने सिडनी में की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, तोड़ा सचिन का बड़ा रिकॉर्ड

Virat Kohli: विराट कोहली ने सिडनी में की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, तोड़ा सचिन का बड़ा रिकॉर्ड

नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने मेलबर्न के बाद सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और नीदरलैंड्स के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप मुकाबले में नाबाद 62 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। अपनी इस पारी की बदौलत उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन […]

VIRAT KOHLI
inkhbar News
  • Last Updated: October 28, 2022 08:27:53 IST

नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने मेलबर्न के बाद सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और नीदरलैंड्स के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप मुकाबले में नाबाद 62 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। अपनी इस पारी की बदौलत उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पीछे तोड़ दिया है।

पिछला मुकाबला 56 रनों से जीती टीम इंडिया

दुनियाभर के बेहतरीन क्रिकेटरों में शुमार पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली नीदरलैंड्स के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में नाबाद 62 रनों की पारी खेली। अपनी अर्धशतकीय पारी की बदौलत ही उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे कर दिया है। बता दें कि विराट कोहली के नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत उन्होंने भारतीय टीम ने सिडनी में खेले गए मुकाबले को 56 रनों से जीत लिया है और अपने ग्रुप में टॉप पर पहुंच गया है।

SENA देशों में बनाया सबसे ज्यादा अर्धशतक

बता दें कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टी-20 वर्ल्ड कप में खेले गए शुरुआती दो मुकाबले में नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। जिसके बदौलत वो SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में सबसे ज्यादा पचास रन या उससे ज्यादा बनाने के मामले में दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। इन्होंने इन चार देशों में कुल 49 अर्धशतक जमाए हैं। कोहली के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17, इंग्लैंड के खिलाफ 18, न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 और साउथ अफ्रीका के खिलाफ कुल 9 अर्धशतक जमाए हैं। ये सारे अर्धशतक उन्हीं देशों की धरती पर बनाए गए हैं। वहीं महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने इन देशों के खिलाफ क्रमशः 17,12,10 और 9 अर्धशतक लगाए हैं।

ऑस्ट्रेलिया में दोनों के बल्ले से बरसता है रन

गौरतलब है कि बल्लेबाज के तौर पर SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना काफी अहम होता है। पश्चिमी देशों की ये पिच अपने तेज और भारी उछाल के लिए पहचानी जाती है। अगर पुराने रिकॉर्ड को देखा जाए तो भारतीय टीम का प्रदर्शन का अन्य देशों की तुलना में इन देशों में कमजोर रहा है। लेकिन इसके बावजूद विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

T20 WC: टी-20 वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर, छोटी टीमें जीत रही है मैच