Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Virat Kohli: वर्ल्ड कप में इतिहास रचने से 27 रन दूर हैं विराट कोहली, गेल को कर चुके हैं पीछे

Virat Kohli: वर्ल्ड कप में इतिहास रचने से 27 रन दूर हैं विराट कोहली, गेल को कर चुके हैं पीछे

नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज एवं पूर्व कप्तान विराट कोहली इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने टी-20 वर्ल्डकप 2022 ( T20 World Cup 2022 ) में लगातार दूसरा पचासा जमाया है औऱ खास बात ये रही कि ये दोनों ही पारियों में नाबाद रहे। दो पारियों में जमाया नाबाद अर्धशतक […]

Virat Beat Gale
inkhbar News
  • Last Updated: October 28, 2022 09:40:05 IST

नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज एवं पूर्व कप्तान विराट कोहली इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने टी-20 वर्ल्डकप 2022 ( T20 World Cup 2022 ) में लगातार दूसरा पचासा जमाया है औऱ खास बात ये रही कि ये दोनों ही पारियों में नाबाद रहे।

दो पारियों में जमाया नाबाद अर्धशतक

टी-20 वर्ल्डकप 2022 ( T20 World Cup 2022 ) में लगातार दो अर्धशतक जमाकर किंग कोहली यूनिवर्स बॉस कहे जाने वाले कैरिबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल को पछाड़ दिया है। विराट ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में नीदरलैंड के खिलाफ 44 गेंदों पर नाबाद 62 रनों की पारी खेली। इसके पहले उन्होंने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 53 गेंदों पर 82 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।

विराट ने यूनिवर्स बॉस को पछाड़ा

पूर्व कप्तान विराट कोहली का जलवा लगातार जारी है। उनके बेहतरीन फॉर्म का फायदा भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में मिल रहा है। हाल में नीदरलैंड के खिलाफ अपनी ताबड़तोड़ पारी की बदौलत उन्होंने यूनिवर्स बॉस कहे जाने वाले कैरिबियाई क्रिकेटर क्रिस गेल को पछाड़ दिया है। बता दें कि कोहली ने इस टूर्नामेंट में लगातार दो अर्धशतक मेलबर्न और सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर लगाए हैं।

कोहली ने वर्ल्ड कप में बनाए 989 रन

बता दें कि विराट कोहली वर्ल्ड कप में इतिहास रचने से मात्र 27 रन दूर हैं। दरअसल पूर्व कप्तान टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। सिडनी में खेले गए अपने अर्धशतकीय पारी की बदौलत उन्होंने क्रिस गेल को पछाड़ दिया है। गेल ने 33 मैचों में कुल 965 रन बनाए हैं। वहीं विराट ने अब तक टी-20 वर्ल्ड कप के 23 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 989 रन बनाए हैं। अब कोहली 1000 रन पूरे करने से मात्र 11 रन ही दूर हैं।

जयवर्धने के नाम है सबसे ज्यादा रन

हालांकि टी-20 वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्धने के नाम दर्ज है। जिन्होंने 31 मुकाबले में कुल 1016 रन बनाए हैं। इस लिहाज से विराट उनसे सिर्फ 27 रन दूर हैं। अगर कोहली अगले में 27 रन बना लेते हैं तो वो टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हो जाएंगे।

T20 WC: टी-20 वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर, छोटी टीमें जीत रही है मैच

Virat Kohli: विराट कोहली ने सिडनी में की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, तोड़ा सचिन का बड़ा रिकॉर्ड